Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

27 नवंबर से शुरू होगा Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा, दौरे का पूरा Schedule

Advertiesment
हमें फॉलो करें 27 नवंबर से शुरू होगा Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा, दौरे का पूरा Schedule
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (21:33 IST)
मेलबोर्न। भारत का इस साल का ऑस्ट्रेलिया दौरा 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ 27 नवंबर से शुरू होगा। भारत को इस दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे के लिए अपनी तीनों टीमों की घोषणा कर दी है।

वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग और टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी और सिडनी में अनिवार्य क्वारंटीन में रहेगी। भारत के इस दौरे में सीमित ओवरों की मेजबानी सिडनी और कैनबरा करेंगे।

पहले दो वनडे 27 और 29 नवंबर को सिडनी में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे दो दिसंबर और पहला टी-20 चार दिसंबर को कैनबरा में खेले जाएंगे। टीमें छह और आठ दिसंबर को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेलने फिर सिडनी लौटेंगी।

गुलाबी गेंद से दिन रात्रि टेस्ट एडिलेड में 17-21 दिसंबर तक होगा। मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट (26-30 दिसंबर), सिडनी में तीसरा टेस्ट (7-11 जनवरी) और ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट (15-19 जनवरी) होगा।

टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ ओवल में 6-8 दिसंबर तक अभ्यास मैच खेलेगी, जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ सिडनी में 11-13 दिसंबर तक दिन-रात्रि का अभ्यास मैच खेलेगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#MIvRCB, IPL 2020 Score : मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 165 रनों का लक्ष्य