Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

कप्तानी के बाद कीपिंग से भी हाथ धो सकते हैं कार्तिक, टिम सेफर्ट केकेआर में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड
, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (12:34 IST)
दुबई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अमेरिका के चोटिल तेज गेंदबाज अली खान की जगह आईपीएल के शेष सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। (PIC-UNI)
 
हालांकि टिम सेफर्ट को कल बैंगलूरू के खिलाफ हुए मुकाबले में कोलकाता ने शामिल नहीं किया था लेकिन आने वाले मैचों में वह दिनेश कार्तिक की जगह ग्लब्स थामे दिख सकते हैं। दिनेश कार्तिक का मौजूदा सीजन फीका रहा है और उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 16 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से महज 145 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। टिम सेफर्ट कार्तिक से कहीं ज्यादा तेजी से रन बनाते हैं यह बात टीम मैनेजमेंट की जहन में है।
 
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अली खान आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अमेरिका के अली खान को चोटिल इंग्लिश गेंदबाज हैरी गुर्नी की जगह टीम में शामिल किया गया था।
 
कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसुरु के मुताबिक अली खान धीरे-धीरे चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समय रहते वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए जिसके कारण उनकी जगह टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया गया।
 
पाकिस्तान में जन्मे अली खान को कोलकाता की टीम ने आईपीएल-2020 के सत्र के लिए खरीदा था, लेकिन अली लीग का एक भी मैच नहीं खेल पाए और आईपीएल में पहले अमेरिकी खिलाड़ी के रूप में खेलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया।
         
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान बने थे। अब न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट उनसे कीपिंग भी छीन सकते हैं। शायद ही दिनेश कार्तिक अगले मैच में कीपिंग करते नजर आए।(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : जीत के बाद बोले विराट कोहली- हमारे पास प्लान A, B, C तीनों हैं