Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खली सैनी की कमी, स्टेन गन बेअसर

हमें फॉलो करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खली सैनी की कमी, स्टेन गन बेअसर
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (13:41 IST)
दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल होने के कारण विराट कोहली को मजबूरन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मैदान पर उतारना पड़ा।
 
इसका खामियाजा भी विराट कोहली को भुगतना पड़ा क्योंकि डेल स्टेन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह बेंगलूरू को कोई भी सफलता दिलाने में नाकाम रहे। डेल स्टेन ने अपने 4 ओवर के स्पेल मेंं 43 रन देकर कोई भी विकेट निकालने में नाकामयाब रहे। डेल स्टेन अब तक इस सीजन में 70 गेंदे डालकर 133 रन लुटा चुके हैं और विकेट सिर्फ उन्हें 1 मिला है। 
 
वहीं सैनी की बात करे तो 240 गेंदो में अब तक वह 318 रन दे चुके हैं, लेकिन अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। गौरतलब है कि सैनी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दाएं हाथ में चोट लग गयी जिससे मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह नहीं खेल पाए। सैनी को पारी के अठारहवें ओवर में आखिरी गेंद पर बल्लेबाज का शॉट रोकते समय चोट लग गयी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। 
 
बेंगलुरु के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली ने कहा कि चोट लगने के तुरंत बाद टाँके लगाए गए और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है। टीम के कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में इसी तरह की चोट लगी थी और उनके दाएं हाथ में आठ टाँके लगाए गए थे। कप्तान कोहली चाहेंगे कि सैनी जल्द से जल्द बैंगलूरू के लिए मैदान पर उतर सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनदेखी के बाद रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार से कहा- मजबूत रहो और धीरज रखो...