अबू धाबी। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कम से कम 1 सप्ताह तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह जानकारी दी।
पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वे मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को मैच में नहीं खेल पाए थे। दिल्ली की टीम इस मैच में 5 विकेट से हार गई थी।
अय्यर से मैच के बाद पूछा गया कि पंत कब तक खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे? तो उन्होंने कहा कि मुझे इसका पता नहीं। चिकित्सक ने कहा कि उसे 1 सप्ताह तक विश्राम करना होगा और मुझे उम्मीद है कि वे मजबूत वापसी करेंगे। दिल्ली को इस सप्ताह बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है। रविवार को पंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। (भाषा)