Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : 'गोल्डन डक' पर आउट होने वाले रोहित शर्मा बना गए अनचाहा रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 :  'गोल्डन डक' पर आउट होने वाले रोहित शर्मा बना गए अनचाहा रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (02:52 IST)
दुबई। किसी भी क्रिकेटर के लिए 'गोल्डन डक' यानी 0 पर आउट होना सबसे शर्मनाक माना जाता है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुरुवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के क्वालिफायर 1 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 'गोल्डन डक' पर आउट एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गए। रविचंद्रन अश्विन के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित 0 पर पगबाधा आउट करार दिए गए। हालांकि मुंबई की इस मैच में 57 रनों की एक तरफा जीत ने उनके इस गम को खुशी में बदल दिया।
13वीं बार 0 पर आउट हुए रोहित शर्मा : आईपीएल के इस सीजन के लीग मैचों में मांसपेशियों में आए खिंचाव की वजह से रोहित की 4 मैचों के बाद वापसी हुई लेकिन वे 4 रन ही बना सके। प्लेऑफ में वे मैच की नौंवी गेंद पर 0 पर आउट हुए। मुंबई के कप्तान आईपीएल में अब तक 13 मर्तबा 0 पर आउट हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के 13-13 बार 0 पर आउट होने की बराबरी भी कर ली है। 
रोहित शर्मा का खराब दौर : इस वक्त भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। अनफिट होने की वजह से वे इसी माह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही भारतीय टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं। यूं देखा जाए तो रोहित ने 199 आईपीएल मैचों में 194 पारियों में 5162 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
 
0 पर आउट होने वालों की होड़ मची : गुरुवार की रात को आईपीएल के पहले क्वालिफायर मैच में शून्य पर आउट होने की होड़ मची रही। जहां एक मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा कीरोन पोलार्ड शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम से 5 बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका नहीं मिला। ये बल्लेबाज थे पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिक्य रहाणे, डैनियल सैम्स और एनरिच नोर्त्जे। एनरिच नोर्त्जे 0 पर नाबाद लौटे, जब दिल्ली मैच को 57 रनों से हार गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने