Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुभमन गिल बोले- पावर हिटिंग के अभ्यास का मिला फायदा

हमें फॉलो करें शुभमन गिल बोले- पावर हिटिंग के अभ्यास का मिला फायदा
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (00:56 IST)
अबुधाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था। केकेआर ने 2 ओवर बाकी रहते सनराइजर्स को 7 विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच गिल ने मैच के बाद कहा कि गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी। मैंने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है। हमारी टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी।
 
इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे। हमने लंबी बातचीत नहीं की। सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था।
 
वहीं मोर्गन ने कहा कि पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा। मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा। उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है। वे शानदार खिलाड़ी हैं।
 
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे। मैकुलम (कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे कुछ रन बनाने होंगे। मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है। 
 
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि हमारी ताकत डैथ ओवरों में गेंदबाजी रही है। हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके और 30-40 रन पीछे रह गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : गेंदबाजों और शुभमन गिल ने केकेआर को सनराइजर्स पर दिलाई जीत