Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : मुंबई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी

हमें फॉलो करें IPL 2020 : मुंबई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (23:05 IST)
शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से हराकर आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। 'करो या मरो' के मैच में हैदराबाद की जीत के नायक रहे डेविड वॉर्नर (85 रन नाबाद) और रिद्धिमान साहा (58 रन नाबाद)। अंक तालिका में मुंबई नंबर 1, दिल्ली कैपिटल्स नंबर 2, हैदराबाद नंबर 3 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नंबर 4 की टीम रही। प्लेऑफ में मुंबई और दिल्ली का मुकाबला तथा हैदराबाद और बेंगलुरु की टक्कर होगी। मैच के हाईलाइ्‍ट्‍स... 

सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक : हैदराबाद के इस जीत के बाद 14 अंक हो गए और उसने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। हैदराबाद और कोलकाता के एक बराबर 14-14 अंक रहे लेकिन हैदराबाद ने बेहतर नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता को पछाड़ दिया। हैदराबाद का नेट रन रेट प्लस में रहा जबकि कोलकाता का नेट रन रेट माइनस में रहा।
 
आईपीएल की अंक तालिका : मुंबई के 18, दिल्ली के 16, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के 14-14 अंक तथा पंजाब, चेन्नई और राजस्थान के 12-12 अंक रहे। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब हर टीम ने कम से कम 12 अंकों का आंकड़ा छुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हराया
मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए 
हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना विकेट खोए 151 रन बनाए 
डेविड वॉर्नर 58 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के के साथ 85 रन पर नाबाद
रिद्धिमान साहा 45 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के के साथ 58 रन पर नाबाद

हैदराबाद जीत से सिर्फ 19 रन के फासले पर : डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी (68) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है। उसे जीत के लिए 36 गेंदों में केवल 19 रन की दरकार है। 14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 131 रन। वॉर्नर के साथ दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा 55 रन बनाकर नाबाद हैं। 
 
9 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 84/0 : इस मैच में हैदराबाद जीत की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उसने 9 ओवर में 84 रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं खोया है। कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा समान रुप से 41-41 रन बनाकर क्रीज में हैं।
 
हैदराबाद की मजबूत शुरुआत : जीत के लिए मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने मजबूत शुरुआत करते हुए 6 ओवर में बिना कोई नुकसान के 56 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 26 और रिद्धिमान साहा 28 रन पर नाबाद हैं।
 
मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन : किरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी (41 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं। पोलार्ड 19.3 ओवर में 145 के कुल स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में जेम्स होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। जेम्स पेटिनसन 4 और धवल कुलकर्णी 3 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 3, होल्डर ने 2 और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। 

संदीप शर्मा ने मैच में तीसरा विकेट लिया : सनराइजर्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस मैच में तीसरा विकेट ईशान किशन (33) का लिया। ईशान 17वें ओवर में 115 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद नाथन कुल्टर नाइल (1) भी होल्डर का शिकार बन गए। 18 ओवर में मुंबई का स्कोर 7 विकेट खोकर 119 रन। पोलार्ड 16 और जेम्स पेटिनसन 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

मुंबई ने 7 गेंदों में 3 विकेट गंवाए : हैदराबाद के गेंदबाज नदीम और राशिद खान ने 7 गेंदों में 1 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। नदीम ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 81 के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (36) को और चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्‍या (0) को पैवेलियन भेजा जबकि राशिद ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर सौरभ तिवारी (1) को आउट किया। इस तरह 82 रन के कुल स्कोर पर मुंबई 5 विकेट गंवा चुका था।

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा : संदीप शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी सफलता क्विंटन डी कॉक (25) को बोल्ड करके दिलवाई। 4.4 ओवर में 39 रनों के कुल स्कोर पर मुंबई 2 विकेट गंवा चुका था। 7 ओवर में मुंबई ने 8 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 25 और ईशान किशन 5 रन पर नाबाद हैं।

4 ओवर में मुंबई का स्कोर 23/3 : 4 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 9 और सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर क्रीज में हैं। 
 
मुंबई को बड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट : रोहित शर्मा की वापसी ठीक नहीं रही और तीसरे ही ओवर में वे 4 रन के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए। मुंबई ने पहला विकेट 12 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया। 
 
नेट रनरेट में कोलकाता भारी : कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट रन रेट फिलहाल हैदराबाद से बेहतर है। कोलकाता का नेट रनरेट माइनस (-0.214) में है जबकि सनराइजर्स का नेट रनरेट 0.555 है। केकेआर के खाते में 7 जीत से 14 अंक हैं लेकिन सनराइजर्स की टीम भी मुंबई को हराकर 14 अंकों पर पहुंच सकती है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नैथन कूलटर नाइल, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर और धवल कुलकर्णी।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली में होगी टक्कर