दुबई। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण की फिर चकिंग के लिए रिपोर्ट की गई है, जो उनकी टीम के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान हुआ।
अगर वे एक और उल्लंघन के दोषी पाए गए तो उन्हें फिर गेंदबाजी करने से रोका जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। यह रिपोर्ट मैदानी अंपायर उल्हास गांधी और क्रिस गाफाने ने बनाई है।