दुबई। मनीष पांडे (नाबाद 83) और विजय शंकर (नाबाद 52) के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 गेंदों में 140 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज 8 विकेट से रौंदकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। जीत के लिए मिले 155 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 156 रन बनाकर अर्जित कर लिया। मैच के हाईलाइट्स...
सनराइजर्स हैदराबाद की 8 विकेट से शानदार जीत
हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 156 रन बनाए
मनीष पांडे 83 रन (47 गेंद 4 चौके 8 छक्के) पर नाबाद
विजय शंकर 52 रन (51 गेंद 6 चौके) पर नाबाद
हैदराबाद की टीम इस आईपीएल में पहली बार लक्ष्य का पीछा करके जीती
हैदराबाद जीत से 4 रन दूर 13 गेंदों का खेल बाकी
हैदराबाद जीत से 5 रन दूर 14 गेंदों का खेल बाकी
हैदराबाद को 21 गेंदों में 21 रनों की दरकार : हैदराबाद को अब 21 गेंदों में जीत के लिए 21 रनों की दरकार है। हैदराबाद ने 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं। मनीष पांडे 70 और विजय शंकर 46 रनों पर नाबाद हैं।
मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा : यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। 13 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 108 रन बनाए हैं। मनीष पांडे 66 और विजय शंकर 24 रन बनाकर नाबाद हैं। जीत के लिए हैदराबाद को 42 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है।
8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 68/2 : शुरुआती झटकों के बाद मनीष पांडे ने हैदराबाद की पारी को संभाल लिया है। 8 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 43 रन पर और विजय शंकर 8 रन पर नाबाद हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 72 गेंदों पर 87 रनों की जरूरत है।
हैदराबाद की टीम लड़खड़ाई : जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई। जोफ्रा आर्चर ने डेविड वॉर्नर (4) को चौथी गेंद पर ही बेन स्टोक के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद जोफ्रा ने जॉनी बेयरस्टो (10) के जब डंडे बिखेरे, तब हैदराबाद का स्कोर 2.3 ओवर में 16 रन ही था। 4 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 27 रन ही बनाए हैं। मनीष पांडे 11 और विजय शंकर 0 पर क्रीज में हैं।
राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 154 रन : राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए हैं। इस तरह हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य मिला है। राजस्थान ने छठा विकेट रियान पराग (20) का खोया। जोफ्रा आर्चर 7 गेंदों पर 16 और राहुल तेवतिया 2 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से जैसन होल्डर ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए।
18.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 135/5 : दुबई का मैदान बड़ा है और यही कारण है कि यहां पर बड़े स्कोर नहीं बनते। राजस्थान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। रियान पराग 20 रन पर नाबाद हैं जबकि राहुल तेवतिया को अपना खाता खोलना बाकी है। राजस्थान ने चौथा विकेट जोस बटलर (9) का और पांचवां विकेट स्टीव स्मिथ(19) का गंवाया।
राजस्थान की टीम मुश्किल में : राजस्थान ने 13 ओवर में 90 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। रॉबिन उथप्पा (19) के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स (30) और संजू सैमसन (36) भी पैवेलियन लौट चुके हैं। जोस बटलर 3 और स्मिथ 1 रन पर नाबाद हैं।
8 ओवर में राजस्थान का स्कोर 57/1 : राजस्थान ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 19 और संजू सैमसन 18 रन पर नाबाद हैं।
राजस्थान का पहला विकेट गिरा : राजस्थान ने 3.3 ओवर में पहला विकेट रॉबिन उथप्पा (19) का गिरा जो होल्डर द्वारा रन आउट लिए गए। 4 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 33 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स 12 और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद हैं।
दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला : आईपीएल में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच 'करो या मरो' का है। राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 में से 3 मैच जीतकर 6 ही अंक प्राप्त किए हैं।
हैदराबाद की टीम में 2 बदलाव : इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 बदलाव किए हैं। जेसन होल्डर और खलील अहमद को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह दी गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने कोई बदलाव नही किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन।