Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL-13 : विराट कोहली ने गेंद पर लगाई लार, तुरंत हुआ गलती का अहसास

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL-13 : विराट कोहली ने गेंद पर लगाई लार, तुरंत हुआ गलती का अहसास
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (02:09 IST)
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-13) मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
 
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मैच में कोहली ने शार्ट कवर पर क्षेत्ररक्षण करते हुए अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी। यह घटना दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में घटी जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद को ड्राइव किया था।
 
कोहली को हालांकि तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था। पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय गेंद पर लार लगा दी थी।
 
आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, ‘अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।’
 
आईसीसी दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है लेकिन गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा, तब अंपायरों को गेंद साफ करनी होगी।’
webdunia
विराट टी20 में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय : विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। दिल्ली की टीम के खिलाफ 10 रन बनाते हुए वह टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने। उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर चौके के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
 
इस मैच से पहले उनके नाम पर 285 मैचों में 8990 रन दर्ज थे। उन्होंने 41.05 की औसत से ये रन बनाए हैं। उनके नाम पर 5 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं। दिल्ली के खिलाफ विराट ने 43 रनों की पारी खेली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, चोटिल भुवनेश्वर आईपीएल-13 से बाहर