Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी को दूसरी बार आउट किया आवेश खान ने, यह रही मैच की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें धोनी को दूसरी बार आउट किया आवेश खान ने, यह रही मैच की 10 बड़ी बातें
, मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (00:00 IST)
दिल्ली की टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को जन्मदिन के मौके पर एक बेहतरीन जीत का बर्थडे गिफ्ट दिया। चेन्नई और दिल्ली के बीच चला मुकाबला अंतिम ओवर तक गया जिसमें दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया।

पहली पारी में चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू के बीच हुए 70 रनों की साझेदारी की बदौलत जैसे तैसे करके 136 पर पहुंच पायी थी। हालांकि यह लक्ष्य हासिल करना दिल्ली के लिए कतई आसान नहीं रहा।

खासकर 99 के स्कोर पर 15वें ओवर में शिखर धवन का विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि चेन्नई दिल्ली को मात दे देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हिटमायर की पारी के कारण दिल्ली ने जीत दर्ज कर अंकतालिका में पहला स्थान बनाया।

जान लेंते हैं इस मैच से जुड़ी 10 बड़ी बातें।


1) आईपीएल में हुए पहले मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया था और दूसरे में 3 विकेट से हराया।

2) यह इस आईपीएल में दूसरा मौका था जब आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोना क विकेट लिया।

3) दिल्ली की चेन्नई पर यह लगातार चौथी जीत है।

4) दिल्ली की टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया फिर भी वह चेन्नई को हराने में सफल रही।

5) पूरे मैच में सिर्फ अंबाती रायुडू ही अर्धशतक लगा पाए। वह इकौलते बल्लेबाज थे जिन्होंने चेन्नई की ओर से छक्का लगाया।

6) ऋषभ पंत ने 1 छक्का लगाया और आईपीएल में छक्के (105) लगाने के मामले में वह अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (215) से पीछे हैं।

7) दोनों ही टीम के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।

8) पूरे मैच में 12 विकेट गिरे और इसमें से 11 कैच आउट हुए।

9) दोनों ही टीमों से 1-1 गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला। दिल्ली से कगीसो रबाड़ा और चेन्नई से मोइन अली।

10) महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दो मैचों में 18 रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की टीम ने पंत को दिया जीत का बर्थडे गिफ्ट, चेन्नई को हराया 3 विकेट से