Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्वालिफायर 1: चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्वालिफायर 1: चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
, रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (18:47 IST)
दुबई:चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।दिल्ली ने अपनी एकादश में एक परिवर्तन करते हुए रिपल पटेल की जगह टॉम करेन को टीम में शामिल किया है जबकि धोनी ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
आईपीएल के मौजूदा 2021 सीजन की पहले और दूसरे नंबर की टीमें क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत के साथ सीधे फाइनल में पहुंचना चाहेंगे।

दोनों टीमों के पास बेशक हार के बाद भी एक अतिरिक्त मौका होगा, लेकिन दोनों टीमों की नजरें जीत और जोश के साथ फाइनल में पहुंचने पर होंगी। चेन्नई की टीम इस जीत के साथ नौंवी बार आईपीएल का फाइनल खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का यह दूसरा फाइनल होगा।
webdunia

आंकड़ों की बात करें तो सीएसके 10 बार प्लेआॅफ और आठ बार फाइनल में पहुंचा है। उसने तीन बार खिताब जीता है और पांच बार रनर अप रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पांच बार प्लेऑफ में पहुंचा है, जबकि एक ही बार फाइनल खेला है और उसमें भी रनर अप रहा है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों ही टीमों ने इस सीजन अच्छा क्रिकेट खेला है, खास कर दिल्ली का यूएई में दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा है। चेन्नई का भी दूसरा सीजन अच्छा जा रहा था, लेकिन पिछले तीन मैचों में हार का असर कहीं न कहीं उसके आत्मविश्वास पर पड़ेगा, हालांकि चेन्नई मजबूत वापसी के लिए जाना जाता है, क्योंकि उसके पास बिग मैच प्लेयर हैं जो बड़े मौकों पर विपक्षी टीमों पर बेहद हावी होते हैं।

दिल्ली की मजबूत कड़ी उसकी गेंदबाजी है। उसकी बल्लेबाजी भी अच्छी है, लेकिन अधिकतर मैचों में जीत उसके गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत आई है। एनरिक नॉर्त्जे, कैगिसो रबादा, आवेश खान और अक्षर पटेल सभी गेंदबाज घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेत्मायर और खुद कप्तान ऋषभ पंत अच्छी पारियां खेल रहे हैं।
webdunia

चेन्नई की बात करें ताे उसका टॉप ऑर्डर कहर बरपा रहा है। विशेषतौर पर रुतुराज गायकवाड़ अलग ही लय में दिख रहे हैं और अनुभवी फाफ डु प्लेसिस उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं। दूसरे चरण के लगभग सभी मैचों में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी और आक्रामक शुरुआत दी है।

डु प्लेसिस जहां 14 मैचों में 546 रन बनाकर इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे, वहीं रुतुराज 14 मैचों में 533 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो, जॉश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा अच्छा कर रहे हैं। डु प्लेसिस ने पांच अर्धशतक जड़े हैं, जबकि रुतुराज ने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है।

दोनों टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबले में जीत उनकी फाइनल में जगह सुनिश्चित करेगी, हालांकि हार के बावजूद उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम को शारजाह में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 मैच 14 रन से जीता, भारत के खिलाफ सीरीज 11-5 से अपने नाम की