Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2021: चेन्नई ने कोलकाता के सामने खड़ा किया 220 रनों का विशालकाय स्कोर

हमें फॉलो करें IPL 2021: चेन्नई ने कोलकाता के सामने खड़ा किया 220 रनों का विशालकाय स्कोर
, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (20:12 IST)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की अब तक की सबसे धमाकेदार शुरुआत की। फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 95) और अंशुमान गायकवाड (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।
 
डू प्लेसिस ने मात्र 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए जबकि गायकवाड ने आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया। गायकवाड ने 42 गेंदों पर 64 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। मोईन अली ने 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 25 रन बनाये। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर उतरे और मात्र आठ गेंदों पर 17 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक गेंद का सामना किया और इसी गेंद पर छक्का जड़ा।
डू प्लेसिस और गायकवाड ने ओपनिंग विकेट के लिए 115 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने फिर मोईन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने इसके बाद धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। उन्होंने जडेजा के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में एक ओवर में 19 रन जोड़े।
 
कोलकाता की तरफ से उसके शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 58 रन लुटाये। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 27 रन, सुनील नारायण ने 34 रन और आंद्रे रसेल ने 27 रन देकर एक-एक विकेट लिया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में हैदराबाद से सर्वाधिक 12 मैच हार चुकी है पंजाब, यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें