आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से 121 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद अच्छी शुरुआत करी। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेरेस्टो की बल्लेबाजी को देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह वही पिच है जिसपर पंजाब के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।
लगातार प्रहार सहने के कुल 10 ओवर बाद पंजाब किंग्स को पहला विकेट मिला। एलेन ने वॉर्नर को मयंक के हाथों कैच आउट करवा पंजाब को पहली सफलता दिलवाई। डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदो में 37 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इसके बाद पंजाब किंग्स ने रन गति पर अंकुश लगाया लेकिन सनराइजर्स हैदराबद ने भी जल्दबाजी में विकेट नहीं खोया। अंतिम 3 ओवरों में हैदराबाद को जीतने के लिए 17 रनों की दरकार थी। जॉनी बेरेस्टो ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और हैदराबाद को लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किल नहीं हुई।
आइए जान लेते हैं मैच की 10 बड़ी बातें
1) टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले केएल राहुल आईपीएल 2021 में दूसरे कप्तान बने।
2) निकोलस पूरन बिना गेंद खेले ही 0 पर आउट हुए। किसी भी आइपीएल सीजन में सिल्वर डक 0 (2 गेंद), गोल्डन डक 0 (1) और डायमंड डक 0 (0) गेंद पर आउट होने वाले वह पहले खिलाड़ी बने।
3) केएल राहुल ने 5000 टी20 रन पूरे किए। 143 पारियों में यह कारनामा करने वाले वह सबसे तेज भारतीय बने।
4) सनराइजर्स हैदराबाद की यह आईपीएल 2021 की पहली जीत थी।
5) पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 12 मैच हारने वाली टीम बनी।
6) केएल राहुल 50 से ज्यादा पारियां खेलने वाले आईपीएल के 10वें विकेटकीपर बने।
7) पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल 2021 में ऑल आउट हुई और 120 रन बना पायी।
8) सनराजर्स हैदराबाद के सिर्फ एक गेंदबाज विजय शंकर को विकेट नहीं मिला जबकि पंजाब किंग्स के सिर्फ 1 गेंदबाज फैबियन ऐलन को विकेट मिला।
9) पंजाब किंग्स का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। ऐसी टीम के साथ इस टूर्नामेंट में 2 बार हो चुका है।
10) मैन ऑफ द मैच जॉनी बेरेस्टो इस टूर्नामेंट में सनराईजर्स हैदराबाद की ओर से अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।