कोलकाता जहां 11 मैचों में पांच जीत कर 10 अंकों के साथ फिलहाल चौथे, वहीं पंजाब 11 मैचों में चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के तीन मैच शेष रह गए हैं, जिन्हें जितना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो।A round of applause for Tim Seifert, who will be making his debut for @KKRiders #VIVOIPL #KKRvPBKS pic.twitter.com/oxHs3Z3I2L
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Toss Update from Dubai @PunjabKingsIPL have elected to bowl against @KKRiders. #VIVOIPL #KKRvPBKS
कोलकाता के पास हालांकि +0.363 नेट रन रेट का एडवांटेज है जो पहले नंबर की चेन्नई और दूसरे नंबर की टीम दिल्ली के बाद तीसरा सबसे अच्छी नेट रन रेट है। पंजाब का नेट रन रेट इतना ठीक नहीं है।(वार्ता)Follow the match https://t.co/lUTQhNzjsM pic.twitter.com/gOGUHuZ6AM
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021