राजस्थान को नौ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा था लेकिन वह आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत राजस्थान को प्लेऑफ की होड़ में बनाये रखेगी जबकि एक और हार पर राजस्थान के लिए अपने बचे सभी चार मैच जीतना जरूरी हो जाएगा। हैदराबाद की टीम ने पिछले मुकाबला मात्र पांच रन से गंवाया था, इसलिए राजस्थान को इस टीम से सतर्क रहना होगा क्योंकि यह टीम उलटफेर कर सकती है।Next stop: Dubai
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 27, 2021
Next challenge: SRH #SRHvRR | #HallaBol | #IPL2021 pic.twitter.com/aYSX6twPo6
We head back to the Dubai International Stadium for our next match against the Royals.#SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/GrYKnMl4tS
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021हालांकि दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो मई को हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रन से हराया था। राजस्थान ने उस मैच में 220 का मजबूत स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद को 165 रन पर रोककर 55 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। राजस्थान के लिए इस मैच में जोस बटलर ने मात्र 64 गेंदों पर 124 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।