आईपीएल खेल ही ऐसा है कि यहां बड़े नामों के आगे नए नाम का खिलाड़ी लोहा लेकर अपनी छवि बना सकता है। कुछ ऐसा ही किया वैंकटेश अय्यर ने जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा वह भी 26 गेंदो में। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अय्यर का आना शुभ रहा है और लगातार दूसरी पारी में उन्होंने निर्भीकता और तेजी से रन बनाए हैं। अय्यर ने अपनी पारी का आगाज ट्रैंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पर छक्का मारकर किया। इसके बाद उन्होंने इतनी तेजी से रन बनाए कि रोहित शर्मा को गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा।
उनकी इस पारी के कारण कोलकाता आईपीएल के दूसरे भाग में दूसरी जीत अर्जित करने के मुहाने पर खड़ी है। हालांकि अय्यर तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। वैंकटेश अय्यर की पारी 53 रनों पर समाप्त हुई उन्होंने यह पारी खेलने के लिए 30 गेंदो का इस्तेमाल किया।