Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 साल बाद स्टेडियम में बैठकर IPL 2022 का लुत्फ उठाएंगे दर्शक, इतने प्रतिशत की मिली अनुमति

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2 साल बाद स्टेडियम में बैठकर IPL 2022  का लुत्फ उठाएंगे दर्शक, इतने प्रतिशत की मिली अनुमति
, मंगलवार, 1 मार्च 2022 (19:09 IST)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएचसीए) को आईपीएल 2022 के लिए स्टेडियम्स में 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश देने की अनुमति दी है।

इससे पहले साल 2019 के आईपीएल में दर्शकों ने स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाया था। साल 2020 का सत्र संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था और साल 2021 के पहले भाग में जब भारत में आईपीएल के मैच शुरु हुए थे तो दर्शक स्टेडियम्स से नदारद थे।

क्रिकबज के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने 27 फरवरी को एमसीए के अधिकारियों से मुलाकात की और आईपीएल के लिए हर संभव मदद का वादा किया। इस दौरान वह आईपीएल मैचों के लिए स्टेडियम्स में 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने पर सहमत हुए।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए 10 हजार से अधिक दर्शकों को अनुमति दी थी, हालांकि मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चार से आठ मार्च तक भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शक नहीं दिखेंगे, जबकि बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में दर्शकों का स्वागत करेगा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने पुष्टि की है कि 12 से 16 मार्च तक भारत-श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को (लगभग 15 हजार) अनुमति दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्टार स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई से 26 मार्च, शनिवार को टूर्नामेंट की शुरुआत करने का आग्रह किया था। इसके पीछे स्टार स्पोर्ट्स ने डबल हेडर मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने का तर्क दिया था।

महाराष्ट्र में होंगे आईपीएल के ज्यादातर मैच

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्चुअल रूप से आयोजित एक व्यस्त बैठक में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2022 का आयोजन महाराष्ट्र में किए जाने की भी पुष्टि की थी, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई थी, जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा।
webdunia

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने यह भी पुष्टि की थी कि आईपीएल 2021 के यूएई चरण को छोड़कर टूर्नामेंट पिछले कुछ संस्करणों की तरह खाली स्टैंड्स में नहीं खेला जाएगा। पटेल ने क्रिकबज को बताया, “ आईपीएल का 2022 सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। हम दर्शकों को भी अनुमति देंगे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार। यह स्टेडियम की क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत होगा या नहीं यह सरकार के निर्देश से तय होगा। ”


बीसीसीआई ने अभ्यास के लिए चार मैदानों की भी पहचान की है, जिसे लेकर आयोजक काफी समय से विचार कर रहे थे। टीमों को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में अभ्यास के लिए समय आवंटित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फुटबॉल के बाद अब इस खेल का विश्वकप भी नहीं खेल पाएगी रूस की टीम