Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

26 मार्च से शुरु होगा 10 टीमों वाला IPL 2022, स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें 26 मार्च से शुरु होगा 10 टीमों वाला IPL 2022, स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक
, गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (21:28 IST)
मुंबई:आईपीएल के 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की बैठक में टूर्नामेंट के मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की मांगों को स्वीकार करते हुए आईपीए के 2022 सीजन को 26 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया।

उल्लेखनीय है कि स्टार स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई से 26 मार्च, शनिवार को टूर्नामेंट की शुरुआत करने का आग्रह किया था। इसके पीछे स्टार स्पोर्ट्स ने डबल हेडर मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने का तर्क दिया था।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्चुअल रूप से आयोजित एक व्यस्त बैठक में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2022 का आयोजन महाराष्ट्र में किए जाने की भी पुष्टि की है, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है, जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा।
webdunia

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने यह भी पुष्टि की है कि आईपीएल 2021 के यूएई चरण को छोड़कर टूर्नामेंट पिछले कुछ संस्करणों की तरह खाली स्टैंड्स में नहीं खेला जाएगा। पटेल ने क्रिकबज को बताया, “ आईपीएल का 2022 सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। हम दर्शकों को भी अनुमति देंगे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार। यह स्टेडियम की क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत होगा या नहीं यह सरकार के निर्देश से तय होगा। ”

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आईपीएल विदेश नहीं जाएगा। बीसीसीआई की पहले दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे विदेशी स्थलों को प्लान बी के तौर पर रखने की योजना थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी की बेहतर स्थिति ने बीसीसीआई को आईपीएल को भारत में ही आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
webdunia

बीसीसीआई ने अभ्यास के लिए चार मैदानों की भी पहचान की है, जिसे लेकर आयोजक काफी समय से विचार कर रहे थे। टीमों को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में अभ्यास के लिए समय आवंटित किया जाएगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ईशान किशन, जड़े 56 गेंदो में 89 रन