पुणे: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुज रावत की 66 रन की समझदारी भरी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया।
मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है जबकि आरसीबी को चार मैचों में तीसरी सफलता मिली है।
सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने छह विकेट पर 151 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह बने रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2022 आईपीएल के 18वें मैच में नई उपलब्धि हासिल की।सूर्यकुमार ने आज अपना 200वां टी-20 मैच खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 150 छक्कों के आंकड़े को पार कर लिया।
वहीं मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कई उपलब्धियां हासिल कीं। रोहित चार चौकों और एक छक्के के सहारे 15 गेंदों पर 26 रन की पारी खेल कर आईपीएल में एक ही टीम के लिए 4500 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के पहले और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बने। रोहित ने इसके अलावा आईपीएल में 500 चौकों के आंकड़े को भी छुआ।
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने जीता दिल
पिछले सत्र के सबसे सफल गेंदबाज पर रकम लुटाना बैंगलोर फ्रैंचाइजी के लिए नतीजे ला रहा है। हर्षल पटेल इस मैच में बैंगलोर के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई की टीम पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 49 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आये हर्षल पटेल ने अपनी गेंद पर कैच लपक कर शानदार लय में दिख रहे रोहित को पवेलियन की राह दिखा कर पहले विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा।हर्षल ने इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे रमनदीप सिंह (06) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर दूसरी सफलता दर्ज की। हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 5.75 की इकॉनमी से 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
अनुज रावत ने जड़ा करियर का पहला आईपीएल अर्धशतक
आरसीबी ने सतर्कता के साथ लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और टीम ने पावर प्ले बिना किसी नुकसान के सिर्फ 30 बनाये जिसमें अनुज रावत ने दूसरे ओवर में पहली बार मुंबई के लिए खेल रहे जयदेव उनादकट के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़े।सातवें ओवर में अनुज रावत ने मुरुगन अश्विन के खिलाफ छक्का और डुप्लेसी ने चौका जड़कर ओवर से 15 रन बटोरे।12वें ओवर में रावत ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ दबाव कम किया।
रावत ने 14वें ओवर में बुमराह के खिलाफ एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद जरूरी रन गति को कम करने के लिए पोलार्ड के खिलाफ 16वें और उनादकट के खिलाफ 17वें ओवर में छक्का जड़ा। वह हालांकि इसी ओवर में रमनदीप सिंह के थ्रो पर रन आउट हो गये। अनुज ने 47 गेंद की पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े और 66 रन बनाए।
विराट कोहली चूके अर्धशतक लेकिन खेली बहूमूल्य पारी
पूर्व कप्तान फाफ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने पोलार्ड के खिलाफ चौका जड़कर हाथ खोलने के बाद पहले ओवर को मेडन डालने वाले बासिल थंपी का स्वागत 12वें ओवर में चौके से किया। विराट कोहली ने इसके बाद कई मैदानी शॉट्स लगाए। वह अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक पूरा करने ही वाले थे कि एक विवादास्पद पगबाधा निर्णय का शिकार बन गए। उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन रीप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद बैट और पैड पर एक समय पर लगी, तो विराट कोहली को 48 रनों के स्कोर पर पवैलियन जाना पड़ा लेकिन वह तब तक अपनी टीम का काम कर चुके थे। बनाये। कोहली ने 36 गेंद की पारी में पांच चौके की मदद से 48 रन बनाये।
मुंबई के इन खिलाड़ियों ने किया निराश
कप्तान रोहित शर्मा आज फिर एक बार अच्छी शुरुआत मिलने के बाद उसको बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। वह भी विराट कोहली की तरह इस सत्र में अपने पहले अर्धशतक का इंतजार कर रहे हैं। बस फर्क यह है कि कोहली की टीम जीत रही है और उनकी टीम लगातार हार।
कीरन पोलार्ड लगातार मुंबई के लिए एक बोझ बनते जा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। आज वह गोल्डन डक पर आउट हुए और उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवरों में 24 रन दिए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।
इसके अलावा मुरगन अश्विन का बेअसर होना जारी है। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 8.67 की इकॉनोमी से 26 रन दिए। यह इस स्तर के स्कोर के लिहाज से काफी खराब प्रदर्शन था।
बल्लेबाजी में सुधार करना बेहद जरूरी: रोहित
इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चार मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करने वाले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा।मुंबई का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन टीम ने 62 रन तक पांच विकेट गंवा दिये, जिसमें तीन विकेट तो 62 के स्कोर पर ही गिरे।
रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन गलत समय पर आउट हो गया। हमने 50 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन गलत समय पर आउट होने से थोड़ा दुख हो रहा है।
रोहित ने कहा, निश्चित रूप से इस पिच के लिए 150 काफी नहीं थे। सूर्या ने हमें दिखाया कि अगर आप समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, मैं सूर्य को श्रेय देना चाहूंगा, लेकिन हम जानते थे कि यह (151 रन) पर्याप्त नहीं होगा। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज लंबी पारी खेले। अगर आप बड़ा स्कोर खड़ा करते है तो गेंदबाजों के पास अधिक मौका होता है।
रोहित ने कहा, आरसीबी के बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की बेहद जरूरत है।
मैन ऑफ द मैच रहे अनुज रावत ने दिया सीनयर खिलाड़ियों को श्रेय
आरसीबी के लिए 66 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुज रावत मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने शुरुआती मैचों में विफल रहने के बाद भी समर्थन करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
रावत ने कहा, इस मैच से पहले मैं अपनी शुरुआत का बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था। कप्तान फाफ और विराट भैया के साथ कोचिंग स्टाफ ने भी मुझे बहुत समर्थन किया। मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:- 3.5/5
मुंबई इंडियन्स:- 1.5/5