Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की IPL 2022 में शुरू हो गई एंट्री, किसे बाहर करेंगे कप्तान?

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की IPL 2022 में शुरू हो गई एंट्री, किसे बाहर करेंगे कप्तान?
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (17:54 IST)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अंतिम टी-20 मैच खत्म होने के बाद कंगारु टीम के बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए स्वतंत्र है। इस कारण अब कप्तानों को यह चिंता सताने लगी है कि इन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए किस खिलाड़ी की बलि दी जाए।

गौरतलब है कि एनरिक नॉर्त्जे और डेविड वॉर्नर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 2022 आईपीएल के 15वें मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्त्जे अब पूरी तरह से फ‍िट हो गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने इस बारे में कहा, “ वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं। ऐसे में वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बहुत अच्छा है। ”

उन्होंने कहा, “ नार्त्जे जब से भारत पहुंचे हैं, तब से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपना फ‍िटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भी अब चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ”
webdunia

बस अब समस्या यह है कि वॉर्नर की जगह किसे बाहर बैठाया जाए और नोर्त्जे की जगह किसकी बलि दी जाए। डेविड वॉर्नर टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज थे। उन्हें पंत अपनी टीम में शामिल करना ही चाहेंगे। इसके लिए वह टिम सेफर्ट को ड्रॉप कर सकते हैं। सेफर्ट  पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। इसके अलावा कोई और जगह बचती भी नहीं है जिसमें वह फिट बैठ सकें।
webdunia

इसके अलावा एनरिच नोर्त्जे की बात करें तो हो सकता है शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़े क्योंकि पिछले 2 मैच में वह काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन अगर ऐसा होता है तो किसी 1 विदेशी खिलाड़ी को भी बाहर बैठना होगा क्योंकि एक समय पर सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। नॉर्त्जे या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍िजुर रहमान की जगह लेते हुए दिख रहे हैं।
webdunia

स्टॉयनिस जुड़ेंगे लखनऊ से

वहीं दूसरी ओर अब मार्कस स्टॉयनिस भी ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। एविन लुईस ने एक शानदार पारी खेलकर लखनऊ को जीत दिलाई थी तो शायद लखनऊ उन्हें इतनी जल्दी बैंच पर ना बैठाए। हो सकता है गाज एंड्र्यू टाय पर ही गिरे।
webdunia

पैट कमिंस की भी जगह नहीं बन रही

हालांकि पैट कमिंस का फॉर्म तो खराब नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उमेश यादव के बाद इस सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस को अगर श्रेयस अय्यर टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें टिम साउदी को बैंच पर बैठाना पड़ेगा। जिस पर कई सवाल उठ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉर्नर से लेकर स्टार्क तक नहीं थे 10 बड़े खिलाड़ी, फिर भी पाक को ऑस्ट्रेलिया की B टीम ने किया परास्त