Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेविड वॉर्नर ने उबाऊ टेस्ट मैच को बनाया रोमांचक, लगाए ठुमके (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेविड वॉर्नर ने उबाऊ टेस्ट मैच को बनाया रोमांचक, लगाए ठुमके (वीडियो)
, मंगलवार, 8 मार्च 2022 (19:03 IST)
रावलपिंडी में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच को सोशल मीडिया पर उसके ऊबाउ होने पर ट्रोल किया जा रहा है। यह मैच एक ऐसा मैच रहा जिसे उसके उबाऊ होने के लिए जाना जाएगा। मैच में सिर्फ 3 पारियां हो पायी जिसमें से तीसरी पारी में 1 भी विकेट नहीं गिरा।

इसके अलावा पांचो दिन सिर्फ 14 विकेट गिरे और 1187 रन बने। ऐसे टेस्ट में कुछ राहत दी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जिन्होंने मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त कुछ ठुमके लगाए और स्टेडियम और टीवी सेट के सामने बैठे दर्शकों को नींद से जगाया। यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर नया रिकार्ड भी बनाया।ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये।

इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था। वह दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रा करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी।

शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं।

शफीक और इमाम पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों ने पाकिस्तान की पहली पारी में 105 रन की भागीदारी की थी।
webdunia

दूसरी पारी की उनकी साझेदारी पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। उन्होंने खालिद इबादुल्ला और अब्दुल कादिर के बीच 1964 में कराची में बने 249 रन के रिकार्ड को तोड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी।

पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये।अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुगना होगा महिला वनडे विश्वकप का मजा, अब स्टेडियम में 20% दर्शक देख सकेंगे मैच