Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 पारियां, 14 विकेट, 1187 रन, पाक ऑस्ट्रेलिया का उबाऊ टेस्ट हुआ ड्रॉ

हमें फॉलो करें 3 पारियां, 14 विकेट, 1187 रन, पाक ऑस्ट्रेलिया का उबाऊ टेस्ट हुआ ड्रॉ
, मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:38 IST)
रावलपिंडी: बल्लेबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान के दोनों ओपनरों अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 136) और इमाम उल हक़ (नाबाद 111) ने शानदार शतक ठोके जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 252 बनाये और मैच नीरस रूप से ड्रा समाप्त हुआ।

यह टेस्ट कितना ऊबाउ था इसका अंदाजा इस ही बात से लग जाता है कि इस टेस्ट में किसी भी टीम की दूसरी पारी चौथे दिन में शुरु हुई। इस टेस्ट में कुल 14 विकेट गिरे और बल्लेबाजों ने 1187 रन बनाए।
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दो विकेट पर 271 रन से आगे शुरू होकर 459 रन पर समाप्त हुई। पाकिस्तान ने पहली पारी के अंदाज में दूसरी पारी में भी प्रदर्शन किया। इमाम उल हक़ ने दोनों पारियों में शतक बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। इमाम ने पहली पारी में 157 रन बनाये थे। शफीक ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। शफीक ने 242 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाये जबकि इमाम ने 223 गेंदों पर नाबाद 111 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। इमाम को इनकी शतकीय पारियों की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
webdunia

इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 69 और स्टीव स्मिथ ने 24 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन 158 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर शतक से चूक गए जबकि स्मिथ ने 196 गेंदों पर 78 रन में आठ चौके लगाए। कैमरून ग्रीन ने 109 गेंदों में चार चौकों के सहारे 48 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पाकिस्तान के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली ने 38.1 ओवर में 107 रन देकर छह विकेट झटके जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को 88 रन पर दो विकेट मिले। एक-एक विकेट साजिद खान और नसीम शाह के हिस्से में गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 5 महिला खिलाड़ियों को खासा पसंद करता है यंगिस्तान