Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘वर्चुअल’ क्वार्टर-फाइनल बन गया है दिल्ली बनाम मुंबई का मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma
, शनिवार, 21 मई 2022 (11:30 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुम्बई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला आईपीएल का 69वां मैच करो या मरो का मुकाबला होगा जिसे जीतने की सूरत में ही दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। दिल्ली के 13 मैचों में सात जीत के बाद 14 अंक हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर है। अगली जीत उसे 16 अंकों पर पहुंचाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी कल की जीत के बाद 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और उसकी उम्मीदें भी दिल्ली की हार पर टिकी हुई हैं। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.253 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट 0.255 हैं। दोनों टीमों के 16 अंक होने की सूरत में नेट रन रेट प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला करेगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों ही टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर थोड़ा भारी है। कुल 31 मैचों मे मुंबई  ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। इस सत्र की शुरुआत में भी दिल्ली ने पहले मैच में मुंबई को हराया था और मुंबई इस हार के बाद लय प्राप्त ही नहीं कर पाई और लगातार 8 मैच हार गई।

दिल्ली की गेंदबाजी हुई मजबूत

गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 20, तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 16 और शारदुल ठाकुर ने 13 विकेट लिये हैं लेकिन सभी महंगे साबित हुए हैं। कुलदीप हालांकि इस सत्र में बेहद कामयाब रहे और उनका खोया आत्मविश्वास भी लौट आया है । एनरिच नॉर्किया की वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी और मजबूत हुई है।

वॉर्नर का जोड़ीदार ढूंढना दिल्ली की समस्या

दिल्ली के सामने समस्या वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है। पृथ्वी नौ मैचों में 28 . 77 की औसत से 259 रन ही बना सके ।मनदीप सिंह को मौका दिया गया जो तीन मैचों में 18 रन ही बना पाये हैं। इसके बाद श्रीकर भरत को मौका दिया जो राजस्थान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। पंजाब के खिलाफ सरफराज खान ने छोटी तूफानी पारी खेली थी।

मुंबई के मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाजों ने जगाया विश्वास

मुंबई ने जैसा खेल दिखाया है उसमें कोई खास बात या ताकत ढूंढना बहुत की मुश्किल है। लेकिन फिर भी मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज जैसे सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस में से कोई एक अच्छी पारी खेलता ही है। मुंबई का लंबे समय बाद जो खाता खुला उसका श्रेय इन ही बल्लेबाजों को जाना चाहिए।हालांकि अब टीम को सूर्यकुमार यादव की सेवाएं नहीं मिलेंगी। उनकी कमी टीम को कोलकाता के खिलाफ भी खली थी।टिम डेविड भी टीम को लगभग पिछला मैच जिता ही चुके थे।

मुंबई की गेंदबाजी का बुरा हाल

वैसे तो मुंबई की सलामी बल्लेबाजी ने नाक कटाई है लेकिन गेंदबाजी मुंबई की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुई है। जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए है। फिर चाहे वह डेनियल सेम्स हो मुरुगन अश्विन या फिर जयदेव उनादकट। इस कारण टीम ने 1 बाएं हाथ का स्पिनर और एक तेज गेंदबाज दल में शामिल किया है।
webdunia

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

दिल्ली की उम्मीदें उसके ओपनर डेविड वॉर्नर पर टिकी हुई हैं। इस सीज़न में दिल्ली के प्रमुख रन स्कोरर बने वॉर्नर ने 11 मैचों में 427 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 53.37 और स्ट्राइक रेट 151.95 रहा है। 2016 से मुंबई के ख़िलाफ़ उन्होंने आठ मैचों में 64.83 के औसत से 389 रन बनाए हैं। मुंबई के ख़िलाफ़ उनके अंतिम तीन स्कोर 36, 85* और 60 के हैं।

चोट से उबरने के बाद एनरिक नोर्त्जे ने शानदार वापसी की है और अंतिम चार पारियों में सात विकेट लिए हैं। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ पांच पारियों में पांच विकेट लिए हैं। इस सीज़न में उन्होंने डेथ ओवरों में चार ओवर फेंके हैं, जहां उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं।

इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक मिचेल मार्श ने साबित कर दिया है कि क्यों वह टी20 मैचों में विशेष हैं। पावरप्ले में उन्होंने 136.90 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो बार ही आउट हुए हैं। उनके अंतिम दो स्कोर 89(62) और 63(48) हैं और उन्होंने तीन पारियों में चार विकेट भी लिए हैं।
webdunia

दिल्ली के ख़िलाफ़ मुम्बई के विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन का बल्ला ख़ूब बोलता है। उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ 12 मैचों में 48.25 के औसत और 147.33 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। उन्होंने किसी भी अन्य आईपीएल विपक्ष की तुलना में दिल्ली के ख़िलाफ़ अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीज़न में दस कैच लपके और दो रन आउट भी किए।

इशान किशन के ओपनिंग पार्टनर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैदराबाद के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 48 रन बनाकर आख़िरकार फ़ॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने 2019 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैचों में 39.66 की औसत और 135.74 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं। 2022 में वह पावरप्ले में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 18 टी20 मैचों में 303 रन हैं।

ऐसी खबरें आ रही है कि जसप्रीत बुमराह को इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में जयदेव उनादकट को टीम में एक गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। ऐसे में उनको एक वरिष्ठ गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ सकती है। उन पर काफी फैंस की निगाहें रहेंगी।

टीम इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स:ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट।

मुंबई इंडियन्स:रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत के साथ राजस्थान ने पक्का किया दूसरा स्थान, पहले प्लेऑफ में होगी गुजरात से भिडंत