जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 193 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को आठ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया।
यह बने रिकॉर्ड्स
आईपीएल 2022 के इस सत्र में मुंबई की यह दो मैचों में दूसरी हार है। हालांकि आज का दिन जॉस बटलर के लिए जाना जाएगा। बटलर ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर 66 गेंद में आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया। बुमराह की अगली गेंद पर शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़(पारी को खत्म किया और फिर शानदार यॉर्कर पर बटलर को बोल्ड किया।
यह किसी भी आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी द्वारा लगाई गई सबसे धीमी शतकीय पारी थी। इसके साथ ही जॉस बटलर ने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में 1500 रन भी पूरे किए। यह इस आईपीएल का पहला शतक भी था।
इन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीता राजस्थान
मुंबई के मैदान पर ही मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2022 का पहला शतक आ गया है।राजस्थान के रीटेन किए गए जॉस बटलर ने शतक जमा दिया । बटलर ने कुल 66 गेंदो में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया। हालांकि जॉस बटलर इसके बाद अपने स्कोर में कोई भी इजाफा नहीं कर सके और 2 गेंद बाद ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चलते बने।
अपने 300वें टी-20 में खेल रहे जॉस बटलर ने इससे पहले मुंबई के खिलाफ पिछली 5 पारियों में खासी लंबा पारियां खेली है। इससे पहले 32 गेंदो में 41, 44 गेंदो में 70, 43 गेंदो में 89, 53 गेंदो में 94 रन बटलर ने मुंबई के खिलाफ बनाए हैं। आईपीएल करियर का यह उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पिछले सत्र में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था।
शेमरन हिटमायर बने फिनिशर
अगर जॉस बटलर ओपनर थे तो शिमरन हिटमायर ने फिनिशर के तौर पर बहुत तेजी से रन बनाए। हेटमायर ने 14 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े। अपने 35 रनों की पारी के कारण ही जॉस बटलर पर से रनों की गति का दबाव हटा और वह शतक तक पहुंच पाए। मेहनत बटलर ने की लेकिन उसको अंजाम तक हेटमायर ने पहुंचाया।
मुंबई के इन दो खिलाड़ियों ने कटाई नाक
कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 22 रन) ने अपनी पारी की आठवीं गेंद पर खाता खोला। मुंबई को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 50 रन की जरूरत थी लेकिन पोलार्ड कृष्णा और सैनी की गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11.5 की औसत से 46 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया।कीरन पोलार्ड लगातार दूसरे मैच में मुंबई पर बोझ साबित हुए
इसके अलावा अनमोल प्रीत सिंह भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए। इस बार भी वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। चौथे ओवर की वदीप सैनी की आखिरी गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह (05) ने नगेंद पर देवदत्त पडिक्कल को आसान कैच थमा दिया। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं खिलाया जा रहा यह एक सोचनीय बात है।
टर्निंग प्वाइंट रहा चहल का यह ओवर
चहल ने 16 ओवर हैट्रिक पूरा करने से चूक गये। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड (01) को पगबाधा किया जबकि दूसरी गेंद पर बटलर ने डेनियल सैम्स (शून्य) का शानदार कैच लपका। तीसरी गेंद पर करुण नायर ने स्लिप में मुरुगन अश्विन का आसान कैच टपका दिया। चहल ने इस ओवर से एक रन देकर दो विकेट लिये और मैच का पासा पलट दिया।राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर दो विकेट लिये।
बल्लेबाजों पर बिफरे रोहित शर्मा
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि उनकी टीम को राजस्थान रायल्स के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे विकेट पर 194 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था।मुंबई की टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान चोटिल सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी साफ खली।
रोहित ने हालांकि कहा कि जब तक यह बल्लेबाज हाथ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर जाता तब तक वह उसे खिलाकर जोखिम नहीं लेंगे।
रोहित ने मैच के बाद कहा, मुझे लगा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। बटलर ने शानदार पारी खेली, हमने उसे आउट करने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन मुझे लगता है कि इस पिच पर 193 रन के खिलाफ जीत दर्ज की जानी चाहिए थी, विशेषकर जब आपको सात ओवर में 70 रन की जरूरत हो। लेकिन इस तरह की चीजें होती हैं और अभी टूर्नामेंट का शुरुआती समय है। हम सीख सकते हैं।
रोहित ने मैच के सकारात्मक पक्षों पर कहा, बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। मिल्स ने भी। और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की। इशान की बल्लेबाजी बेहतरीन थी। मुझे लगता है कि अगर इन दोनों में से कोई अंत तक बल्लेबाजी करता तो अंतर पैदा होता।
कप्तान ने हालांकि अगले मैच में सूर्यकुमार के उपलब्ध होने के बारे में कुछ तय नहीं बताया।उन्होंने कहा, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। फिट होने पर वह सीधे टीम में आएगा लेकिन हम चाहते हैं कि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह उबर जाए।
राजस्थान रॉयल्स- 3.5/5
मुंबई इंडियन्स- 1.5/5