मुंबई: कप्तान लोकेश राहुल (65) और मध्य क्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (51) के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2022 आईपीएल के 12वें मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
लखनऊ ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुस्त शुरुआत की और लगातार विकेट खोए, लेकिन फिर राहुल और हुड्डा के विस्फोटक अर्धशतकों और अंत में युवा इनफॉर्म बल्लेबाज आयुष बदोनी की 19 रन की तूफानी पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 169 रन का चुनोतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने 27 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए। इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस आज सस्ते में निपट गए। सुंदर ने दोनों बल्लेबाजों को एक-एक के स्कोर पर पवेलियन भेजा, जबकि शेफर्ड ने मनीष पांडे को 11 के स्कोर पर चलता किया।
27 रन पर तीन विकेट गिरने की खराब स्थिति के बाद राहुल और हुड्डा ने अपनी जुझारू पारियों से टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 87 रन की बड़ी साझेदारी की। हुड्डा हालांकि 114 के स्कोर पर आउट हो गए और फिर 144 के स्कोर पर राहुल ने भी अपना विकेट खो दिया। राहुल ने छह चौकों और एक छक्के के दम पर 50 गेंदों पर 68, जबकि हुड्डा ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 33 गेंदों पर 51 रन बनाए। अंत में बदोनी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12 गेंदों पर 19 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम 169 के स्कोर तक पहुंची।
हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने चार ओवर में 26 रन पर दो, सुंदर ने चार ओवर में 28 रन पर दो और शेफर्ड ने चार ओवर में 42 रन पर दो विकेट लिए।(वार्ता)