Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर, कुछ मैच और खेलने पड़ेंगे इस ऑलराउंडर के बिना

हमें फॉलो करें चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर, कुछ मैच और खेलने पड़ेंगे इस ऑलराउंडर के बिना
, मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (16:08 IST)
मुंबई:मोईन को शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखने में चोट लगी थी और वह सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरे जिसमें सुपरकिंग्स को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।मोईन सुपरकिंग्स की ओर से पिछला मुकाबला 17 अप्रैल को खेले थे और इस मैच में भी टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

इसके बाद वह 2 मैच में चेन्नई का हिस्सा नहीं रहे, पहला मुंबई और फिर कल पंजाब के खिलाफ। पंजाब के खिलाफ 11 रनों से हार के बाद मोइन की कमी चेन्नई को और ज्यादा खलने लगी है।

चेन्नई कुल 8 मैचों में से 6 मैच हार गई है। पहले भाग में यह चेन्नई का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले भी चेन्नई 2 सत्र में पहले 8 मैचों में 5 बार हारी थी।
हालांकि मोइन का प्रदर्शन अब तक इस सत्र में बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले सत्र में खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम के अहम सदस्य रहे मोईन मौजूदा सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से जूझ रहे हैं। वह बल्ले से 17.40 की औसत और 124.29 की स्ट्राइक रेट से 5 मैचों में 87 रन बना चुके है। फिलहाल उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

इसके अलावा गेंदबाजी में वह 8 ओवरों में 68 रन दे चुके हैं लेकिन एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला है। इसके बावजूद चेन्नई की टीम को उनकी जरुरत है क्योंकि टीम प्लेऑफ से बाहर निकलने के मुहाने पर खड़ी है।

मोइन की चोट होगी एक हफ्ते में ठीक

दबाव में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अगले कुछ और मुकाबलों में सीनियर खिलाड़ी मोईन अली की सेवाएं नहीं मिलेंगी लेकिन मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग को उम्मीद है कि इंग्लैंड का यह आलराउंडर एक हफ्ते में चोट से उबर जाएगा।

फ्लेमिंग ने सोमवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उसका टखना मुड़ गया था, एक्सरे में खुलासा हुआ है कि फ्रेक्चर नहीं है लेकिन इससे उबरने में समय लगता है, शायद सात दिन। उम्मीद करते हैं कि वह तेजी से उबरेगा क्योंकि फ्रेक्चर नहीं है।’’

चेन्नई के लिए चोटिल खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं मुश्किल

सुपरकिंग्स की टीम मौजूदा सत्र में चोटों से जूझ रही है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने पहले ही चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।सोमवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए अंबाती रायुडू के हाथ में भी हल्की चोट लगी थी और उन्हें उपचार कराना पड़ा था।

शीर्ष क्रम के विफल रहने के बाद रायुडू ने 39 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों से 78 रन की पारी खेलकर सुपरकिंग्स को मैच में बनाए रखा था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘ब्रेक के समय जब देखा तो उसके हाथ में खरोंच आई थी। उस पर बर्फ लगाई गई और शायद वह पट्टी बांधकर खेला।’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘यह वही हाथ है जिसमें कुछ समय पहले फ्रेक्चर हुआ था, यह चोट भी अभी ताजा है और इस तरह की पारी से बेशक कुछ नुकसान हो सकता है।’’

कप्तान और पूर्व कप्तान भी फॉर्म में नहीं

फ्लेमिंग ने खराब फॉर्म से जूझ रहे रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर भेजने के फैसले का भी बचाव किया। धोनी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाई थी जब उन्होंने अंतिम ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े थे।

कोच ने कहा, ‘‘हमने 12वें ओवर (13वें ओवर) में विकेट गंवाया। हमने इस पर काफी चर्चा की है, धोनी के आने का सबसे अच्छा समय 15 ओवर के बाद है और जडेजा ने हमारे लिए बीच के ओवरों में आकर कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और हम एक या दो मैच के आधार पर इसे नकार नहीं सकते।’’
webdunia

सुपरकिंग्स के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए भारत के अंडर-19 विश्व कप स्टार राजवर्धन हांगरगेकर को मौका दिए जाने से जुड़े सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘उसे मौका दिया जा सकता है लेकिन हमें सतर्क रहना होगा। मुझे पता है कि उसने अंडर-19 स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसका (आईपीएल का) स्तर अलग है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL के अपने 200वें मैच में धवन बने मैन ऑफ द मैच, ऐसे आगे बढ़ाई पारी (वीडियो)