Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के बाद माही ने किया खुलासा, कप्तानी बोझ बन गई थी जड़ेजा के लिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीत के बाद माही ने किया खुलासा, कप्तानी बोझ बन गई थी जड़ेजा के लिए
, सोमवार, 2 मई 2022 (13:42 IST)
पुणे:चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारियों के कारण रविंद्र जडेजा की तैयारियां और प्रदर्शन प्रभावित हो रहा था।धोनी ने पिछले महीने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जिसके बाद चेन्नई ने जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन यह ऑलराउंडर कप्तानी का दबाव नहीं झेल पाया और आखिर में उन्होंने हाथ खड़े कर दिये। ऐसे में चेन्नई को अपने सबसे भरोसेमंद धोनी को फिर से कप्तानी सौंपनी पड़ी।

जडेजा की अगुवाई में चेन्नई ने आठ में से छह मैच गंवाये। इस बीच देश के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।धोनी के कमान संभालने के बाद चेन्नई ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जडेजा को पिछले सत्र से ही पता था कि इस साल उन्हें कप्तानी करनी है। पहले दो मैचों में मैंने उनकी मदद की लेकिन इसके बाद उन्हें स्वयं फैसले करने और जिम्मेदारी लेने के लिये कहा।’’उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आप कप्तान बनते हो तो उससे कई जिम्मेदारियां जुड़ जाती है। लेकिन जिम्मेदारी बढ़ने से वह प्रभावित हुआ। मुझे लगता है कि कप्तानी के बोझ से उसकी तैयारियां और प्रदर्शन प्रभावित हुआ।’’
webdunia

धोनी ने कहा कि जडेजा का टीम की कमान संभालना एक क्रमिक बदलाव था जैसा कि वह चाहते थे।उन्होंने कहा, ‘‘वह जानता था और उसके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय था। महत्वपूर्ण यह है कि आप चाहते हैं कि वह टीम का नेतृत्व करे और मैं भी यह बदलाव चाहता था। आप नहीं चाहते कि सत्र के आखिर में उसे लगे कि कप्तानी किसी और ने की और वह केवल टॉस करने तक सीमित रहा।’’

धोनी ने कहा, ‘‘इसलिए यह क्रमिक बदलाव था। हर परिस्थिति में सुझाव देने से वास्तव में कप्तान को मदद नहीं मिलती। मैदान पर आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने होते हैं और आपको उनकी जिम्मेदारी लेनी होती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और इसमें आपका अपना खेल भी शामिल है।’’
webdunia

धोनी को विश्वास है कि कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद जडेजा फिर से फॉर्म में लौट आएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी से मुक्त होने के बाद यदि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम भी यही चाहते हैं। हम एक शानदार क्षेत्ररक्षक को गंवा रहे थे। हमें डीप मिडविकेट पर अच्छे क्षेत्ररक्षक की कमी खल रही थी। हमने 17-18 कैच छोड़े हैं और यह चिंता का विषय है।’’धोनी ने कहा, ‘‘ मैच बेहद कड़े हैं और उम्मीद है कि हम मजबूत वापसी करेंगे। गेंदबाजों के साथ संवाद करना महत्वपूर्ण होता है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के खिलाफ हार की कहानी खत्म करने उतरेगा कोलकाता