Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई के सामने हार की हैट्रिक से बचने की चुनौती, सामने है दमदार कोलकाता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जब मुंबई इंडियन्स मैदान पर उतरेगी तो उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार की हैट्रिक का डर सताएगा। ऐसा हर बार नहीं होता जब 5 बार आईपीेएल जीत चुकी मुंबई कोलकाता के सामने दबाव में उतरती है।

हे़ड टू हेड रिकॉर्ड

इस बात की गवाही खुद  हे़ड टू हेड रिकॉर्ड देते हैं। कुल खेले गए 29 मुकाबलों में 22 मैच मुंबई इंडियन्स ने अपनी झोली में किए हैं और सिर्फ 7 मैच कोलकाता जीत पाया है। हालांकि फिलहाल मुंबई पर दबाव बस इस कारण है क्योंकि वह सत्र के शुरुआती दो मैच हार चुका है।

मुंबई के पास है एक से एक धाकड़ बल्लेबाज

मुंबई की बल्लेबाजी की धुरी है 15.25 करोड़ में खरीदे गए ईशान किशन। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी पिछले मैच में अर्धशतक बना दिया था। बल्लेबाजी टीम की मजबूत कड़ी है।

मुंबई के शुरुआती तीन क्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मज़बूत हैं, जबकि किशन तीसरे या चौथे नंबर पर भी उतारा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ एक बार जरूर ओपनिंग की थी। अब तो सूर्यकुमार यादव भी फिट होकर लौट आए हैं। हालांकि उनको पिछले मैच में नहीं खिलाया गया था।

इसी तरह नंबर पांच और नंबर छह पर फ़ीनिशर के रोल में उनके पास कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड जैसे नाम हैं, इसके अलावा वह डेनियल सैम्स या फ़ेबियन ऐलेन में से किसी एक हरफ़नमौला को भी खिला सकते हैं।जसप्रीत बुमराह मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, लेकिन अब उनके साथ टाइमल मिल्स होंगे, जिससे अब मुंबई के पास अच्छा डेथ बॉलिंग आक्रमण है।

कोलकाता ने अब तक खेला है उच्च श्रेणी का क्रिकेट

पहले मैच से ही दिख गया कि कोलकाता साल 2021 का पिछला फॉर्म लेकर मैदान पर उतरी है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम ने सबकुछ परफेक्ट किया। गेंदबाजी में कमजोर कड़ी माने जा रहे उमेश यादव ने तो 4 ओवरों में 20 रन देकर चेन्नई के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीता। बैंगलोर के खिलाफ भी उन्होंने 2 विकेट लिए।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कहीं लगा ही नहीं कि वह अपरिपक्व हैं। आईपीएल 2022 का पहला मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी के लिए खासा शानदार रहा। सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीता उसके बाद उन्होंने पॉवरप्ले से पहले स्पिनर्स को नहीं लाया। फील्ड पर भी वह चुस्त फील्डर रहे और उन्होंने एक रन आउट किया। बैंगलोर के खिलाफ भले ही बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन वह 128 के स्कोर पर भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गए यह उनकी कप्तानी का कौशल है।

इसके बाद पंजाब से हुए मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स 118 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए मुश्किल में थी लेकिन आंद्रे रसेल की 31 गेंदो में 70 रनों की तूफानी पारी ने कोलकाता को पार लगा दिया।

क्वालिटी स्पिनर ना होना खल सकता है मुंबई को

हाल ही में नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ियों में से केवल जोफ़्रा आर्चर ही इस सीज़न में नहीं खेल पाएंगे। अगर कोई पहली पसंद का बल्लेबाज़ चोटिल या फ़ॉर्म से बाहर रहता है तो मुंबई के पास भारतीय बल्लेबाज़ों का भी कम विकल्प है।

डेथ ओवरों से पहल पावरप्ले आता है और अब मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट नहीं हैं जो पहले छह ओवरों में टोन सेट करते थे। ऐसे में मुंबई को सोचना होगा कि वह पावरप्ले में किससे गेंदबाज़ी कराए। बुमराह आम तौर पर पावरप्ले में केवल एक ही ओवर करते हैं।

मध्य ओवरों के लिए मुंबई इस बार भी अच्छे स्पिनर की कमी महसूस करेगी। मुरुगन अश्विन और मयंक मारकंडे उनके पास दो ही भारतीय स्पिनर हैं, वहीं ऐलेन एक हरफ़नमौला की तरह से टीम में हैं। मुंबई एक बड़े स्पिनर की कमी जरूर महसूस करेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ़ में गेंद ज़्यादा टर्न होना शुरू हो जाएगी, ऐसा इसीलिए क्योंकि इस बार यह टूनामेंट चार ही मैदानों पर खेला जाना है।

कोलकाता की टीम ने जिस तरह पहले तीन मैचों में प्रदर्शन किया उसमें कोई कमजोरी ढूंढना बाल की खाल निकालने के जैसा होगा। ज्यादा से ज्यादा इतना कहा जा सकता है कि कुछ बड़े नामों को बेहतर खेल दिखाने की जरुरत है।
webdunia

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

राजस्थान के खिलाफ कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 22 रन) ने अपनी पारी की आठवीं गेंद पर खाता खोला। मुंबई को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 50 रन की जरूरत थी लेकिन पोलार्ड कृष्णा और सैनी की गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे थे। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 11.5 की औसत से 46 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया।कीरन पोलार्ड लगातार दूसरे मैच में मुंबई पर बोझ साबित हुए थे। उन पर तीसरे मैच में अच्छा खासा दबाव होने वाला है।

विदेशी खिलाड़ियों के विकल्पों में मुंबई के पास "बेबी एबी" डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो हाल ही में समाप्त हुए अंडर 19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे, जहां पर उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए 84.33 के औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उनका मौका मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

मुंबई ने जयदेव उनादकट को मेगा नीलामी में खरीदा है। 2019 आईपीएल से उनदकट की इकॉनमी 7.22 और 7.10 की रही है जो टी-20 क्रिकेट के हिसाब से खासी बेहतरीन है। बोल्ट की गैर मौजूदगी में उनदकट पर दबाव तो है लेकिन इस दबाव में वह बिखरते हैं या निखरते हैं, यह देखने वाली बात होगी। इस मैच में शायद उनको मौका मिलेगा।
webdunia

पिछले टूर्नामेंट के सितारे रहे वैंकटेश अय्यर पिछले 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 16 तो बैंगलोर के खिलाफ 10 रन बनाए, पंजाब के खिलाफ भी वह सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। उनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करता है। पिछले सीजन के दूसरे भाग में उनके धुंआधार बल्लेबाजी के कारण ही कोलकाता फाइनल तक का सफर तय कर पायी थी।

वैंकटेश अय्यर की तरह ही एक बड़ा नाम है नीतीश राणा जो अब तक अपने छवि के अनूरूप इस आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर पाया है।  चेन्नई के खिलाफ उन्होने 17 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के लगाए तो सही लेकिन 21 रन पर आउट हो गए तो बैंगलोर के खिलाफ राणा  सिर्फ 10 रन बना पाए, तीसरे मैच में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अब उन पर भी फ्रैंचाइजी बड़ी पारी खेलने का दबाव डालने वाली है।

शैल्डन जैक्सन के बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन के कारण कोलकाता ने सैम बिलिंग्स को ही विकेटकीपिंग का कार्य थमा दिया। इस कारण टीम का संयोजन और संतुलित हो गया है। पिछले मैच में उन्होंने सूझबूझ भरी पारी खेली थी और आंद्रे रसेल को पॉवर हिटिंग की अनुमति देते रहे थे। उन्होंने 23 गेंदो में 1 चौके और छक्के के साथ 24 रन बनाए थे। अब देखना होगा कि कोलकाता का यह दांव आगे भी सही बैठता है या नहीं।

टीम इस प्रकार हैं :

कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवदत्त और बटलर की पारियों की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ 169 रन बनाए