Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दर्शकों से ज्यादा तो मैं सबसे ज्यादा था हैरान', 15 गेंदो में 56 रन जड़ने वाले पैट कमिंस ने दिया बयान

हमें फॉलो करें 'दर्शकों से ज्यादा तो मैं सबसे ज्यादा था हैरान', 15 गेंदो में 56 रन जड़ने वाले पैट कमिंस ने दिया बयान
, गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (15:50 IST)
पुणे: पैट कमिंस हर गेंद को मैदान से बाहर भेजा चाहते थे लेकिन आस्ट्रेलिया के इस टेस्ट कप्तान ने स्वीकार किया है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 15 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेलने के बाद वह किसी भी अन्य व्यक्ति से अधिक हैरान थे।

मौजूदा युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल कमिंस ने सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बुधवार को यहां नाइट राइडर्स को मुंबई पर पांच विकेट की आसान जीत दिलाई।

कमिंस ने सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक बनाकर लोकेश राहुल के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की जिससे नाइट राइडर्स ने 24 गेंद शेष रहते ही मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस पारी से मैं सबसे अधिक हैरान था। खुशी है कि मैंने वह पारी खेली। मैं गेंद के करीब आने पर बड़े शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब बल्लेबाजी के लिए आया तो हमारी टीम मुश्किल में थी। इसलिए मैं स्पष्ट था कि मुझे बड़े शॉट खेलने हैं। मैं जब भी उसका (जसप्रीत बुमराह) सामना करता हूं तो जितना संभव हो उतना कड़ा प्रहार करने की कोशिश करता हूं और सौभाग्य से आज कुछ शॉट खेलने में सफल रहा।’’
webdunia

केकेआर को एक समय जीत के लिए 30 गेंद में 35 रन की जरूरत थी लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक कमिंस ने सिर्फ छह गेंद में ही इतने रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह छक्के और चार चौके लगाए।

कमिंस ने वेंकटेश अय्यर (41 गेंद में नाबाद 50) के साथ 61 रन की अटूट साझेदारी करके नाइट राइडर्स को जीत दिलाई।
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो वैंकी खेल रहा था और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ शॉट खेल पाया तो दूसरे छोर पर उसका काम कुछ आसान हो जाएगा। मैंने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाया। मैं असल में प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का जड़ने की कोशिश कर रहा था।’’

गौरतलब है कि केकेआर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल में आउट होने के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन कमिन्स ने आते ही सारे समीकरण बदल दिये। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में केएल राहुल के पिछले रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये, जो आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा व्यवहार किया था कोहली ने कुंबले के साथ, इस किताब ने खोल डाली है सालों पुराने विवाद की परत