पंजाब किंग्स की टीम शुक्रवार को आईपीएल 2022 के मुकाबले में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी। पंजाब की नजरें बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विरोधी टीम के कप्तान केएल राहुल के बल्ले को खामोश रखने पर टिकी होंगी। लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है।
टीम ने आठ मैच से पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर है।
सुपरजाइंट्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया था जबकि पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। राहुल शीर्ष क्रम में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है। वह 368 रन के साथ सत्र में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने मौजूदा सत्र में अब तक उनसे अधिक रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की अगुआई में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी। पंजाब की टीम के पास रबादा के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, ऋषि धवन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं, जिन्हें बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए पहचाने जाने वाले एमसीए स्टेडियम पर राहुल पर अंकुश लगाना होगा।
लेग स्पिनर चाहर 10 विकेट के साथ पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। बल्लेबाजी विभाग में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले मैच में नाबाद 88 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटे हैं जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू है।
कप्तान मयंक अग्रवाल की फॉर्म हालांकि टीम के लिए चिंता का विषय है। उनका प्रदर्शन मौजूदा सत्र में उतार चढ़ाव भरा रहा है और वह अब तक सात मैच में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और धवन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे ने प्रभावित किया है। उन्होंने सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 32 गेंद में 42 रन की पारी खेली और श्रीलंका का यह बल्लेबाज अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगा। पंजाब को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है या बड़ा लक्ष्य हासिल करना है तो शीर्ष क्रम को लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों के लिए मजबूत मंच तैयार करना होगा।
लखनऊ की टीम को उम्मीद होगी कि अन्य बल्लेबाज कप्तान राहुल का अच्छा साथ देंगे जिसमें उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं। डिकॉक मुंबई के खिलाफ सिर्फ 10 रन बना पाए थे। डिकॉक ने अब तक 225 रन बनाए हैं लेकिन अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी को मजबूती देनी होगी।
अनुभवी मनीष पांडे, आक्रामक बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या, भरोसेमंद दीपक हुड्डा और युवा आयुष बडोनी के अलावा वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर की मौजूदगी में लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है। टीम के गेंदबाजों ने भी ठीक प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और होल्डर ने प्रभावित किया है। दोनों ने अब तक मिलकर 14 विकेट चटकाए हैं और पंजाब के खिलाफ भी उन्हें इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा।
आइए देखते हैं किस वर्ग में कौन सा खिलाड़ी लेने पर होगा आपको भरपूर फायदा
विकेटकीपर- इस वर्ग में कुछ ज्यादा ही विकल्प मौजूद है। कप्तान केएल राहुल जो टूर्नामेंट में 2 शतक लगा चुके हैं उनको रखा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब से भानुका राजपक्षे को लिया जा सकता है।
बल्लेबाज- लखनऊ से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले आयुष बदोनी को टीम में लिया जा सकता है। इसके अलावा पंजाब से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तीसरे बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है।
ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में तो सभी बड़े नाम है और किसी को छोड़ने का मन नहीं करेगा। लेकिन फिर भी लखनऊ टीम से जेसन होल्डर को और पंजाब टीम से लियाम लिंविंग्सटन को लिया जा सकता है।क्रुणाल पांड्या को भी मौका देकर दखा जा सकता है।
गेंदबाजी- लखनऊ की टीम से दुष्मंथा चमीरा और रवि विश्नोई को मौका मिलना चाहिए। वहीं पंजाब की टीम से अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए।
ड्रीम टीम- केएल राहुल, भानुका राजपक्षे, आयुष बदोनी, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जेसन होल्डर, लियाम लिंविंग्सटन, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह
(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)
(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)