Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुभमन की ओपनिंग और तेवतिया की फिनिशिंग के कारण गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक

हमें फॉलो करें शुभमन की ओपनिंग और तेवतिया की फिनिशिंग के कारण गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक
, शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (00:34 IST)
गुजरात का विजय रथ आईपीएल 2022 में जारी है। एक बेहद ही रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को एक हाई स्कोरिंग मैच में 6 विकटों से हरा दिया।

शुभमन गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलायी।

यह बने रिकॉर्ड्स

आज का मैच गुजरात की जीत से ज्यादा रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाएगा। मैच के शुरुआत में शिखर धवन टी-20 क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बने। इसके बाद शुभमन गिल ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (96) रन बनाया। मैच का अंत छक्के से हुआ। यह इस सत्र का लगातार चौथा मैच था जिसका अंत छक्के से हुआ।

गुजरात के यह खिलाड़ी बने हीरो

पहली पारी में राशिद खान ने अपना पंजाब किंग्स के खिलाफ बढ़िया रिकॉर्ड कायम रखा। उन्होंने शिखर धवन (35), लियाम लिंग्वस्टोन (64) और शाहरुख खान जैसे महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 5.5 की औसत से 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

शुभमन गिल ने 59 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाये। उन्होंने साई सुदर्शन (30 गेंदों पर 35 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की।

गुजरात के लिये पहले ओवर से ही गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने अपने कट, पुल, ड्राइव का बेहतरीन नजारा पेश किया। उनके जमीन से चिपकते शॉट पर गेंद दनदनाती हुई सीमा रेखा तक पहुंच जाती। इस बीच उन्होंने स्मिथ की शार्ट पिच गेंद पर दर्शनीय छक्का भी लगाया।

स्मिथ ने अपनी गेंद पर गिल का कैच भी छोड़ा ओर इस बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर केवल 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जल्द ही अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (84 रन) पार किया, लेकिन वह अपने करियर का पहला शतक नहीं बना पाये। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा ने गिल को शतक पूरा नहीं करने दिया। शुभमन गिल को उनकी 96 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राहुल तेवतिया ने भले ही आज गेंदबाजी में 1 ओवर में 24 रन देकर बल्लेबाजी करने उतरे हों लेकिन बल्लेबाजी में उन्होने सारी कसर निकाल दी। स्मिथ को आखिरी ओवर में 19 रन का बचाव करना था लेकिन तेवतिया ने उन्हें स्टार नहीं बनने दिया। 3 गेंदो में उन्होंने 2 छक्कों के साथ 13 रन बनाए।

पंजाब किंग्स के लिए पनौती रहे यह खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के लिये शुरू में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। उसने पहले टॉस गंवाया और फिर पावरप्ले में ही कप्तान मयंक अग्रवाल (5 रन) बनाकर पवैलियन लौट गए। पंजाब की कप्तानी संभालने के बाद रन बनाने के लिये जूझ रहे अग्रवाल ने हार्दिक पंड्या की शार्ट पिच गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच दिया।

यह मैच ओडियन स्मिथ के लिए भुलाने लायक रहेगा। पहले बल्लेबाजी में वह गोल्डन डक पर आउट हुए। नालकंडे ने ओडियन स्मिथ (शून्य) को  गिल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद फील्डिंग में उन्होंने शुभमन गिल का कैच 45 रनों के स्कोर पर टपकाया। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वाइड दी और चौथी गेंद पर ओवरथ्रो का रन दिया और अंत में तेवतिया ने उनकी 2 गेंदो पर 2 छक्के लगाकर मैच का विलेन बना दिया। ओडियन स्मिथ ने 3 ओवरों में सर्वाधिक 11.67 की इकॉनमी के साथ 35 रन दिए।

इसके अलावा इस सत्र में अच्छी गेंदबाजी कर रहे राहुल चाहर भी आज बेअसर नजर आए। अपने 4 ओवरों मे उन्होंने 10.25 की इकॉनमी के साथ 41 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिए।

आखिरी ओवर की 2 गेंदे रही टर्निंग प्वाइंट

गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

गुजरात के कप्तान ने की तेवतिया की तारीफ

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से मैच में उतार चढ़ाव आ रहे थे मैं तटस्थ बन गया था। तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है। क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है।’’
पंजाब किंग्स के कप्तान ने किया गेंदबाजों का बचाव

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने स्मिथ का बचाव करते हुए कि आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच था लेकिन हमने अच्छी चुनौती पेश की। हमने अच्छा स्कोर बनाया था। आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। हम पूरी तरह से ओडियन का समर्थन करते है। यह केवल क्रिकेट का एक मैच है।’’

गुजरात टाइटन्स:- 3/5

पंजाब किंग्स:- 2/5

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई और IPL 2022 की पहली जीत के रास्ते में खड़ी है बैंगलोर की टीम