Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 साल से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं राशिद खान, सीखा यह स्नेक शॉट (वीडियो)

हमें फॉलो करें 2 साल से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं राशिद खान, सीखा यह स्नेक शॉट (वीडियो)
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (15:59 IST)
मैच की अंतिम गेंद पर विजयी छक्के सहित चार गेंद में तीन छक्के जड़कर किसी भी बल्लेबाज को अपनी उपलब्धि पर गर्व होगा लेकिन गुजरात टाइटंस के अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने कहा है कि उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करने का भरोसा था क्योंकि वह पिछले दो साल से अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं।

अपनी शानदार लेग स्पिन के लिए पहचाने जाने वाले राशिद ने बुधवार रात 11 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली और इस दौरान तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की चार गेंद पर तीन छक्के जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई।

टाइटंस को 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी। राहुल तेवतिया (21 गेंद में नाबाद 40) ने पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर एक रन लिया जिसके बाद राशिद ने टीम को जीत दिला दी।

राशिद ने अपनी बल्लेबाजी के संदर्भ में कहा, ‘‘यह काफी अच्छा अहसास है.. जब आप मैदान पर उतरते हो तो आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए, मजबूत रहिए और शॉट खेलिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके खिलाफ (अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद) जीत हासिल करके खुशी हुई लेकिन मैं सिर्फ अपना खेल खेलने का प्रयास कर रहा था और मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था जिस पर मैं पिछले दो साल से काम कर रहा हूं।’’

अंतिम ओवर में उनके और तेवतिया के बीच बातचीत के बारे में पूछे जाने पर राशिद ने कहा, ‘‘जब 22 रन बनाने थे तो मैंने तेवतिया से सिर्फ इतना कहा कि हमने अंतिम ओवर में 25 रन दिए जबकि हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (लॉकी फर्ग्युसन) गेंदबाजी कर रहा था। हमें बस अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक गेंद छूट जाए तो इसके बारे में नहीं सोचना और डरना नहीं है। मजबूत रहना है और हमें मैच को खत्म करना है या जितना संभव हो उतना करीब लेकर जाना है क्योंकि इससे हमें रन रेट में मदद मिल सकती है।’’


राशिद की यह पारी अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ आई। इस मैच के पहले भाग में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन पर जमकर धावा बोला क्योंकि कुछ बल्लेबाज जैसे अभिषेक शर्मा उनको नेट्स में काफी खेल चुके थे। उन्होंने राशिद की 14 गेंदो पर 33 रन बटोरे।

कुल मिलाकर देखा जाए तो यह राशिद का तीसरा सबसे महंगा स्पैल था। इससे पहले वह साल 2018 में पंजाब और चेन्नई के खिलाफ 55 और 49 रन दे चुके हैं। कल उन्होंने 11.75 की इकॉनोमी से 4 ओवरों में 45 रन दिए।

हालांकि अगर पहली पारी के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया तो दूसरी पारी में बारी डेविड मिलर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए राशिद खान की थी।

शुरुात में गेंद को बल्ले से संपर्क करने में विफल हो रहे राशिद खान ने भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद को मिड ऑन पर छक्का लगाया। यह स्नेक शॉट था जिसका अभ्यास राशिद खान हाल फिलहाल में काफी कर रहे हैं। इससे पहले वह 2 गेंदो पर 2 रन इस ही शॉट का इस्तेमाल कर पा चुके थे। लेकिन इस बार उन्हें पर्याप्त उंचाई प्राप्त हो गई।

हालांकि असली कमाल उन्होंने आखिरी ओवर में किया। पहले उन्होंने लॉंग ऑन पर छक्का जमाया इसके बाद उन्होंने कवर्स के ऊपर छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर हुक्क शॉट से उन्होंने 6 रन बटोरे और टीम को जीत दिलाकर हैदराबाद का विजयी रथ रोक दिया।

राशिद खान ने 11 गेंदो में 4 छक्कों की मदद से 31 रन बटोरे। यह इस सत्र में पहली बार नहीं है जब उन्होंने मैच के अंतिम मिनटों में अपनी टीम को जीत दिलाई हो। इससे पहले वह चेन्नई के खिलाफ भी ऐसी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 21 गेंदो में 40 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

12
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर से हैदराबाद आया यह पेसर है रफ्तार का सौदागर, अब तक ऐसे उड़ाए है डंडे (वीडियो)