Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'समय आ गया है तुम IPL से हट जाओ', शास्त्री ने दी कोहली को सलाह

हमें फॉलो करें 'समय आ गया है तुम IPL से हट जाओ', शास्त्री ने दी कोहली को सलाह
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (18:38 IST)
मुम्बई:पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खराब दौर से गुजर रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईपीएल से हट जाने की सलाह दी है। इस सीज़न में खेली गई नौ आईपीएल पारियों में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज कोहली 16 की औसत से 128 रन ही बना पाए हैं। आईपीएल 2022 में कम स्कोर की स्ट्रिंग में दो बैक-टू-बैक गोल्डन डक भी शामिल हैं।

शास्त्री ने विराट को आईपीएल में उनके हालिया खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, सुझाव दिया है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को टी 20 टूर्नामेंट से ब्रेक लेने और “संतुलन खींचने” की जरूरत है। जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर शास्त्री ने कहा, “उनके (विराट कोहली) के लिए एक ब्रेक आदर्श है क्योंकि उन्होंने नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेला है और उन्होंने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। ब्रेक लेना उनके लिए समझदारी होगी।”
webdunia

पूर्व भारतीय कोच ने कहा,“आप जानते हैं, कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है। इस साल वह पहले से ही टूर्नामेंट (आईपीएल 2022) में है, कल अगर धक्का लगता है और आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा करना चाहते हैं और 6-7 साल के लिए वहां अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, आईपीएल से हट जाओ, आप सभी की परवाह है। ”

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, भारत के लिए कोहली भी हाल में शानदार फॉर्म में नहीं रहे हैं। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के साथ ही तीन अंकों के निशान ने उन्हें बाहर कर दिया।

शास्त्री ने उल्लेख किया कि विराट कोहली के पास अभी भी बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बाकी हैं और इस खराब पैच को उन्हें ड्रॉइंग बोर्ड में वापस धकेलना चाहिए। उन्होंने कहा, “विराट अभी युवा हैं और उनके पास 5-6 साल आगे हैं। उन्हें एहसास हो गया होगा कि इन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने क्या किया है। उन्हें पता है कि उन्हें ड्रॉइंग बोर्ड में वापस जाना है, वह कैसे सोचते हैं, कैसे वह पास आता है और उसे सचमुच खरोंच से शुरुआत करनी होती है। ”

विराट कोहली दुनिया के सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनके ख़िलाफ़ मंगलवार के टी20 मैच में दो लेग साइड के कैचर (शॉर्ट स्क्वेयर लेग और शॉर्ट मिडविकेट) के साथ शुरुआत की। तीसरी ही गेंद एक कैचर (शॉर्ट स्क्वेयर लेग) से बस एक या दो इंच पहले गिरी। यह दिखाता है कि कैसे विराट कोहली विपक्षी टीम के जाल में आसानी से फंस जा रहे हैं।

अब यह कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि कोहली इस समय ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका पिछला पांच स्कोर 9, 0, 0, 12 और 1 का रहा है। हालांकि ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ हो चुका है, जो बुरे फ़ॉर्म से उबरकर इस समय सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं। केएल राहुल 2020-21 में 0, 1, 0, 0 और 14 के स्कोर के साथ ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे थे, वहीं निकोलस पूरन का भी स्कोर पिछले आईपीएल सीज़न में 0, 0, 0, 0, 9, 0, 19, 0 और 32 का था। इस सीज़न केएल राहुल सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दो शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं निकोलस पूरन भी 56 के बेहतरीन औसत से रन बना रहे हैं।
webdunia

एनालिस्ट से कभी बात नहीं की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली को 'दुनिया के सबसे व्यस्ततम इंसानों' में जाना जाता है। टीम के लिए जैसे वह किसी विश्व स्तरीय नेता के समान हैं। अगर आपको उनसे थोड़ी देर के लिए भी बात करनी है तो आपको स्पष्ट और संक्षिप्त होना होगा। ऐसा कहा जाता है कि 2018 के सीज़न में कप्तान होने के बावज़ूद भी उन्होंने अपने टीम के एनालिस्ट से कभी बात नहीं की थी।

रवि शास्त्री, केविन पीटरसन और डैनियल विटोरी सहित कई लोगों का मानना है कि कोहली अगर थोड़ा आराम करते हैं, टीम से बाहर रहते हैं तो उनका फ़ॉर्म वापस आ सकता है। हालांकि टीम से बाहर होना इस समस्या का समाधान नहीं है और ना ही कोहली इतने छोटे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई भी टीम इतने आसानी से बाहर कर सकती है। ऐसा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरेंज और पर्पल कैप्स से लेकर फेयर प्ले तक सबमें अव्वल राजस्थान रॉयल्स