Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सच हुई राणा को बताई गई रिंकू की भविष्यवाणी, हथेली पर लिख दिया था 'बनूंगा मैन ऑफ द मैच'

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL
, मंगलवार, 3 मई 2022 (15:48 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में रिंंकू सिंह ने गजब की परिपक्वता दिखाते हुए नीतिश राणा के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर टीम को एक ऐसी जीत दिलाई जिसे उसको इस टूर्नामेंट में ऑक्सीजन मिली।

कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने रन गति को कम नहीं होने दिया और अंत में यह सुनिश्चित किया कि कोलकाता को एक आसान जीत मिले। जहां नीतिश राणा ने 37 गेंदो में 2 छक्के और 3 चौके के सहारे 48 रन बनाए वहीं रिंकू सिंह ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

नीतिश राणा ने मैच के बाद रिंकू सिंह से एक बात पूछी जिसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है। राणा ने रिंकू से पूछा कि उन्होंने हाथ में क्या लिखा है। इस पर रिंकू का जवाब था कि उन्होंने इस पर लिखा है कि वह 50 रन बनाएंगे और मैन ऑफ द मैच पाएंगे। रिंकू 50 तो नहीं बना सके लेकिन उन्हें मैन ऑफ द मैच जरूर मिला।
इससे पहले प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रिंकू सिंह ने प्रेसेंटेशन सेरेमेन में कहा,' मैं पहला लड़का हूं जो अलीगढ़ से आईपीएल खेला हूं। प्रेशर गेम है, बड़ा टूर्नामेंट हैं। मैं पांच साल से वेट कर रहा था, एक चांस मिलता था। मैं इंजरी के बाद आया, डोमेस्टिक में रन बनाए तो आत्मविश्वास था। (नितीश के साथ साझेदारी पर) हम बस बात कर रहे थे कि मैच को अंत तक ले जाना है।'

श्रेयस ने सिखाई रिंकू को अंग्रेजी

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ भी मस्ती की। मैच के बाद कप्तान ने रिंकू सिंह को कहा कि आगे चलकर तुम एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने वाले हो ऐसे में तुम्हें अपनी अंग्रेजी पर काम करना होगा इस पर रिंकू ने जवाब दिया कि अभी तो बल्लेबाजी पर काम करना है। हालांकि अंत में उन्होंने अपने कप्तान के सवाल का जवाब दिया कि कैसे उन्होंने नीतिश के संग साझेदारी निभाई।
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स पर मिली शानदार जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रिंकू सिंह हमारे लिए एसेट की तरह हैं। मैं जब भी उन्हें गेंद देता हूं वह विकेट दिलाते हैं। मैं टीम में अपने साथियों के साथ बात कर रहा था कि देखो वह कितने शांत मन से होकर खेल रहा है, बिल्कुल दबाव नहीं ले रहा है, उसने केवल दो से तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है।

अय्यर ने कहा,'मैच से पहले मैंने कहा था कि अनुकूल रॉय, शिवम मावी और रिंकू सिंह को अच्छी जगह पर क्षेत्ररक्षण करना होगा और देखिए मावी ने कितना अच्छा कैच बटलर का लपका।'
webdunia

कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा,' राणा और रिंकू सिंह बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह खेल के लिए बहुत अच्छा है। कुछ इंजरी हुई थी और कई खिलाड़ियों ने अपना आत्मविश्वास भी खोया है। हमने कुछ बदलाव किए, हम अपना संतुलन ढूंढ रहे हैं। हमें पांच गेंदबाज चाहिए थे और मावी ने करके दिखाया! रिंकू फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से है। वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे। उन्होंने अच्छा करके दिखाया। कई खिलाड़ी तारीफ के काबिल होते हैं और वह उनमें से एक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात बनाम पंजाब के मैच में इस कप्तान को कीजिए ड्रॉप, यह रखिए ड्रीम टीम कॉम्बिनेशन