Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट कोहली को आज दीजिए ड्रीम टीम में अंतिम मौका

हमें फॉलो करें दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट कोहली को आज दीजिए ड्रीम टीम में अंतिम मौका
, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (15:55 IST)
पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) अब हर्षल पटेल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा।

आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था।टीम को इस मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डुप्लेसी के पास शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा को रोकने के लिये विकल्प नहीं थे।

अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और डेथ ओवरों के कौशल के लिये मशहूर हर्षल आरसीबी की टीम के अहम अंग हैं और डुप्लेसी ने स्वीकार किया कि टीम को उनकी कमी खली। हर्षल अपनी चचेरी बहन की मौत के कारण बायो बबल से बाहर निकल गये थे।

डुप्लेसी ने चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘आप समझ रहे होंगे कि हर्षल का क्या महत्व है और वह क्या कर सकता है। हमें आज उसकी कमी खली। हमें अपनी गेंदबाजी में जो विविधता चाहिए थी उसका अभाव था। उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेगा।’’

गुजरात के इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट लिये थे तथा अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से वह टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरे हैं।

इस साल हर्षल ने चार मैचों में 5.50 के इकोनोमी रेट से रन दिये हैं और इसके साथ उन्होंने छह विकेट भी लिये हैं। डुप्लेसी ने जब तब जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया और उन्होंने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया।

अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने रन लुटाये हैं जबकि वानिंदु हसरंगा भी पिछले मैच में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाये थे।

बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी है जबकि दिनेश कार्तिक ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता नहीं है।

दूसरी तरफ दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा।

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं जबकि आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।

टीम के लिये हालांकि नंबर तीन स्थान चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक इस नंबर पर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है। कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।

स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के शीर्ष स्पिनर के रूप में उभरे हैं जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन मैचों में सात विकेट लिये हैं।

तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया के रूप में दिल्ली के पास अब भी अच्छा विकल्प है। इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव के रूप में अच्छे ऑलराउंडर हैं।

दिल्ली को हालांकि रोवमैन पॉवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।वानखेड़े स्टेडियम में पिछले पांच में से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस की भूमिका भी अहम होगी।

आइए जानते हैं कि बैंगलोर और दिल्ली के किन खिलाड़ियों को लेने से आपको होगा भरपूर फायदा

विकेटकीपर-  दोनों ही टीमों के विकेटकीपर काफी धाकड़ है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भले ही उतने आक्रामक ना दिख रहे हो लेकिन उन्हें लेना जरूरी है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने तो अपनी टीम को 3 मैचों में जीत दिलाई है।
webdunia

बल्लेबाज- बैंगलोर के कप्तान भी पहले मैच के बाद बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं तो आज अनुज रावत को मौका दिया जाना चाहिए।  दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में लिया जा सकता है। आज विराट कोहली को ड्रीम टीम में आखिरी मौका दिया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में दोनों ही टीमों में बड़े बड़े नाम मौजूद है। दिल्ली से अक्षर पटेल खिलाए जा सकता हैं। इसके अलावा बैंगलोर से एक बड़ा नाम है ग्लेन मैक्सवेल उन्हें शामिल करना जरूरी है।
webdunia

गेंदबाज- इस वर्ग में विदेशी चेहरों को ज्यादा मौका देना चाहिए। दिल्ली के मुस्तफिजुर रहमान के साथ एनरिच नोर्त्जे की जोड़ी अच्छी जमेगी।जोश हेजलवुड के साथ हर्षल पटेल को टीम में लिया जा सकता है।

ड्रीम टीम- ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, अक्षर पटेल , ग्लेन मैक्सवेल, मुस्तफिजुर रहमान,  एनरिच नोर्त्जे, जोश हेजलवुड , हर्षल पटेल

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई के रोहित शर्मा ने जीता टॉस, लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (वीडियो)