Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिलक वर्मा के अर्धशतक के कारण 155 रनों तक पहुंची मुंबई इंडियन्स

हमें फॉलो करें तिलक वर्मा के अर्धशतक के कारण 155 रनों तक पहुंची मुंबई इंडियन्स
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (21:18 IST)
मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

मुंबई इंडियस के इस स्कोर में सीएसके के क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा जिसने कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जीवनदान दिये और कप्तान रविंद्र जडेजा ही दो बार कैच लपकने में विफल रहे। पर बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें पहले ही ओवर में दो विकेट झटकना शामिल रहा।

मुंबई इंडियंस के लिये अंत में तिलक वर्मा (43 गेंद में तीन चौके, दो छक्के) का जयदेव उनादकट (नाबाद 19 रन, नौ गेंद में एक चौका और एक छक्का) ने अच्छा साथ निभाया जिससे टीम ने अंतिम दो ओवर में 29 रन जोड़े। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिये 16 गेंद में नाबाद 35 रन की साझेदारी की।
webdunia

मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही, टीम ने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जो खाता भी नहीं खोल सके।पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा मिड ऑन पर मिशेल सैंटनर को आसान कैच देकर आउट हो गये।फिर पांचवीं गेंद पर चौधरी ने इशान किशन के स्ंटप उखाड़ दिये।

अब डेवाल्ड ब्रेविस (04) और सूर्यकुमार यादव (32 रन, तीन चौके, एक छक्का) पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी। दूसरे ओवर में ब्रेविस भाग्यशाली रहे कि जडेजा अंदाजा नहीं लगा सके और उनका कैच छूट गया।

लेकिन ब्रेविस ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और मुंबई को तीसरा झटका भी चौधरी ने ही दिया। इससे जडेजा का कैच टपकाना टीम पर भारी नहीं पड़ा। तीसरे ओवर में चौधरी की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद ब्रेविस के बल्ले का किनारा चूमती हुई विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में समां गयी। इस तरह तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था।

चौधरी ने दो ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटक लिये थे। उनके तीसरे ओवर में ड्वेन ब्रावो (36 रन देकर दो विकेट) स्लिप में तिलक वर्मा का आसान कैच लपकने से चूक गये, वर्ना उन्हें चौथा विकेट मिल गया होता।

मुंबई इंडियंस की उम्मीदें सूर्यकुमार पर टिकी थीं, जिन्होंने छठे ओवर में महीश तीक्ष्णा (35 रन देकर एक विकेट) की गेंद को स्वीप कर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर पारी का पहला छक्का जड़ा।पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन था।
webdunia

पर आठवें ओवर में सीएसके ने सूर्यकुमार को आउट कर मुंबई इंडियंस को करारा झटका दिया जो सैंटनर (16 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर चौधरी को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे।

तिलक वर्मा और पदार्पण करने वाले ऋतिक शौकीन (25 रन, तीन चौके) एक दूसरे का अच्छा साथ निभाकर रन जोड़ रहे थे। पर पांचवें विकेट की यह 36 गेंद में 38 रन की साझेदारी 14वें ओवर में टूट गयी जब ब्रावो गेंदबाजी के लिये उतरे। कीरोन पोलार्ड (14 रन) ने क्रीज पर उतरते ही ब्रावो पर थर्ड मैन पर चौका जमा दिया।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी