Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे COVID +ve खिलाड़ी का नाम आया सामने, कप्तान की तरह ही है कीपर

हमें फॉलो करें दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे COVID +ve खिलाड़ी का नाम आया सामने, कप्तान की तरह ही है कीपर
, बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (18:14 IST)
पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 20 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स का एक और विदेशी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बुधवार की सुबह कैपिटल्स दल के सभी सदस्यों का चौथा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट से पहले एक विदेशी खिलाड़ी की रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं। फ़िलहाल आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार है और इस खिलाड़ी की पहचान को गुप्त रखा गया था।

लेकिन कुछ देर बाद ही मीडिया में छपी खबरों के अनुसार इस खिलाड़ी का नाम सामने आ गया। यह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के कीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट है जिन्हें इस सत्र में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए थे

इस घटनाक्रम से बुधवार शाम को होने वाले मुक़ाबले पर एक बार फिर से संदेह बन गया है।यह पता चला है कि आईपीएल प्रबंधन ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी सदस्यों को एक और कोरोना टेस्ट से गुज़रने को कहा है जिसके बाद बुधवार शाम को होने वाले मैच पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम मैदान के लिए रवाना हो रही है। हालांकि, आईपीएल प्रबंधन के पास विकल्‍प है कि वह इस मैच को किसी अन्‍य तारीख़ पर दोबारा आयोजित कर सकते हैं।
webdunia

यह पहला मौक़ा नहीं है जब कैपिटल्स की टीम में कोई कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पहले 16 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले से एक दिन पहले टीम के फ़िज़ियो पैट्रिक फ़रहार्ट कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। इसके दो दिन बाद टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श, फ‍़िज़ियो पैट्रिक फ़रहार्ट , स्पोर्ट्स मसाज थेरपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया सदस्य आकाश माने पॉज़िटिव पाए गए थे। यही वजह थी कि आईपीएल प्रबंधन ने इस मैच को पुणे से मुंबई स्थानांतरित कर दिया था।

आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बबल में पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसे कम से कम सात दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। बबल में फिर से प्रवेश करने के लिए 24 घंटे के भीतर उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने चाहिए। अगर किसी टीम के एक से अधिक खिलाड़ी कोविड पॉज़िटिव हैं, तो भी कम से कम 12 खिलाड़ी उपलब्ध होने पर वे मैच खेल सकते हैं, जिनमें कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट का होना अनिवार्य है। 12 से कम खिलाड़ी उपलब्ध होने पर आईपीएल प्रबंधन अंतिम निर्णय लेगा।
webdunia

इस नए केस ने सभी टीमों और आईपीएल को असमंजस में डाल दिया है। पिछले सीज़न के दौरान भी टीमों में पॉज़िटिव केस आने के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स सहित कम से कम पांच टीमों के बबल में कोरोना मामले पाए गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटे की मृत्यु के कारण रोनाल्डो नहीं खेल रहे थे मैच, विरोधी टीम के प्रशसंको ने हमदर्दी जता कर जीता दिल