पिछले सीज़न के बाद विराट ने आरसीबी की कप्तानी को त्यागने का फ़ैसला लिया था। उन्होंने डीविलियर्स के संन्यास लेने की घोषणा का समय याद करते हुए कहा, "यह बहुत अजीब है लेकिन मुझे बहुत स्पष्टता से याद है जिस दिन उन्होंने यह फ़ैसला लिया था, हम दुबई से विश्व कप के बाद लौट रहे थे। उनका वॉइस नोट आया और मुझे फिर इसका पता चला। मुझे पिछले आईपीएल में अंदाज़ा था कि ऐसा हो सकता है। हमारे कमरे एक दूसरे के पास थे और हम एक ही राह पर चलते हुए अलग होते थे। मुझे देख कर वह हमेशा कहते कि हमें कॉफ़ी पीने एक दिन साथ बैठना होगा। मैं हमेशा उनसे कहता कि इस बात से मुझे हिचकिचाहट होती है क्योंकि लगता है वह कुछ घोषणा करने वाले हैं। तो वह कहते थे कि ऐसा नहीं है और वह सिर्फ़ मेरे साथ बातें करना चाहते हैं। हालांकि हमारी नियमित तरीक़े से बातें होती थी।"It’s not just you fans, even @imVkohli misses @ABDeVilliers17 at RCB, and he opens up about their bond, the memories they’ve shared, and much more, on @KreditBee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/WXNfsqe3L6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 29, 2022