Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जल्द अपने ओवरों का कोटा पूरा करेंगे अर्जुन तेंदुलकर, गति पर काम कर रहे हैं कोच

हमें फॉलो करें जल्द अपने ओवरों का कोटा पूरा करेंगे अर्जुन तेंदुलकर, गति पर काम कर रहे हैं कोच
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (14:53 IST)
अहमदाबाद:मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों की गति बढ़ाने पर काम करेंगे जो अभी लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 48 रन लुटाए थे जिसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की तथा दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ, राइली मेरेडिथ और कैमरून ग्रीन की विदेशी सीम तिकड़ी ने 10 ओवर में 125 रन दिये।

रोहित ने पावरप्ले में अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अंतिम ओवरों में उन्हें गेंद नहीं सौंपी। गेंदबाजी कोच बॉन्ड का मानना था कि पिछले हफ्ते पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 31 रन देने के कारण अर्जुन को डेथ ओवरों में नहीं आजमाया गया।

बॉन्ड ने मुंबई की 55 रन से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ पिछले मैच में जो कुछ हुआ उसके बाद उसने आज अच्छी गेंदबाजी की। इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता है। हम उसकी रफ्तार बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन आज हमने उससे जैसा कहा था उसने वैसा ही किया।’’बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने लंबे इंतजार के बाद 16 अप्रैल को उसी वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में पदार्पण किया जिसमें उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने तब दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके बाद पंजाब किंग्स वाले मैच को छोड़कर उन्होंने प्रत्येक मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।

अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कवर्स में कैच करा कर अपना पहला आईपीएल विकेट निकाला। वहीं जहां अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे, बेहद किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए।

बॉन्ड ने कहा,‘‘ यह कई चीजों का संयोजन होता है। हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं जैसा हमें करना चाहिए। हमारी रणनीति बेहद सरल है। हम गौर करते हैं किसी क्षेत्र में गेंदबाजी करने के क्या परिणाम निकलते हैं। जब हमारी वह रणनीति नहीं चल पाती है तो हम तुरंत ही उसमें कुछ बदलाव करते हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘ यह निराशाजनक है कि जब हम लक्ष्य का पीछा करते हुए बैकफुट पर होते हैं तो अपनी रणनीति में अंतर नहीं कर पाते हैं।’’

योजनाओं पर अमल नहीं कर रहे गेंदबाज : बॉन्ड

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने गुजरात टाइटन्स के हाथों मिली करारी हार के बाद अपनी टीम की गेंदबाजों के प्रति निराशा जताते हुए कहा है कि वे अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर पा रहे हैं।गुजरात ने मंगलवार को एकतरफा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में मुंबई को 55 रन से रौंद दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की थी, लेकिन अंतिम छह ओवरों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने 94 रन लुटाये, जिससे गुजरात 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

बॉन्ड ने मैच के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "यह बिल्कुल पिछले मैच की तरह था। हम अपनी योजनाओं पर ठीक तरह अमल नहीं कर रहे हैं। हमारी योजनाएं बिल्कुल सरल हैं। मैदान पर देखने से लगता है कि हम एक जगह गेंदबाजी करते हैं और फिर चौका-छक्का पड़ते ही तरीका बदल देते हैं। यह बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि जब गुजरात 100 रन पर थी तब हम मुकाबले में थे, लेकिन इसके बाद हमने बेहद ही औसत दर्जे की गेंदबाजी की। हमने (डेविड) मिलर और (अभिनव) मनोहर को हाथ खोलने का मौका दिया। जब आप एक अच्छे खिलाड़ी को पांव जमाने का मौका देते हैं तो वह मुकाबले को आपसे दूर ले जाता है।"

उन्होंने कहा, "हमने बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करने पर बात की थी, लेकिन जब आप इस सीजन हमारे प्रदर्शन को देखेंगे तो पाएंगे कि निचले क्रम में एक ऐसा बल्लेबाज होता है जिसे हम जमकर रन बनाने देते हैं।"
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी, हालांकि बॉन्ड का मानना है कि अगर उन्होंने गुजरात को 180 रन पर रोक दिया होता तो उनकी टीम जीत सकती थी।

बॉन्ड ने कहा, "अगर हम उन्हें 180 रन तक रोक पाते, तो भले ही शुरुआती छह ओवर चुनौतीपूर्ण होते लेकिन मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हम अपने बल्लेबाजों को रोज-रोज 210 रन बनाने के लिये नहीं कह सकते।"

बॉन्ड ने कहा, "यह (पंजाब के विरुद्ध महंगी गेंदबाजी) शायद एक कारण था। अगर आप कप्तान हैं तो आप आखिरी ओवरों में अनुभव पर भरोसा करते हैं। आप इस काम के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर कप्तान यही करते।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में रहाणे के आक्रामक अवतार नहीं, इस कारण मिली WTC Final में जगह, गावस्कर ने दिया बयान