Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

16.25 करोड़ के ऑलराउंडर स्टोक्स चेन्नई के लिए कर पाएंगे सिर्फ बल्लेबाजी

हमें फॉलो करें 16.25 करोड़ के ऑलराउंडर स्टोक्स चेन्नई के लिए कर पाएंगे सिर्फ बल्लेबाजी
, बुधवार, 29 मार्च 2023 (14:01 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला बेन स्टोक्स बाएं घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती हिस्से में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर स्टोक्स के घुटने की पुरानी चोट उभर आई, जिसके कारण उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ नौ ओवर गेंदबाजी की। स्टोक्स ने टेस्ट श्रंखला समाप्त होने के बाद यह स्वीकार भी किया कि उन्हें घुटने की चोट के कारण परेशानी हो रही है।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, स्टोक्स की घुटने की रिपोर्ट सामान्य आई है लेकिन उन्होंने इस समस्या के लिये 'कोर्टिसोन इंजेक्शन' लिया है जो सूजन कम करने के काम आता है।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी के हवाले से कहा, 'मेरा खयाल है कि वह बतौर बल्लेबाज खेलने के लिये तैयार हैं। गेंदबाजी के लिये हमें इंतजार करना होगा। इंजेक्शन लगने के बाद उन्होंने रविवार को हल्की गेंदबाजी की थी।
 
उन्होंने कहा, "चेन्नई और ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के डॉक्टर साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह शुरुआती मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे। उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट के किसी हिस्से में उनसे गेंदबाजी करवा सकेंगे।'
 
गौरतलब है कि सुपर किंग्स ने दिसंबर 2022 में हुई नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये की कीमत पर स्टोक्स को टीम में शामिल किया था। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स पिछले हफ्ते भारत पहुंचने के बाद अपनी नयी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। स्टोक्स बता चुके हैं कि वह आयरलैंड के खिलाफ एक जून से होने वाले टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज के लिये आईपीएल फाइनल से पहले ही स्वदेश रवाना हो जायेंगे।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी ने एशेज़ में स्टोक्स की भागीदारी पर कहा, "मैं चाहता हूं कि बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट होकर एशेज़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। यह फ्रेंचाइजी बेहद पेशेवर है और सभी राष्ट्रीय बोर्डों के साथ मिलकर काम करती है। मैं जानता हूं कि हमारा फिज़ियो ईसीबी के फिज़ियो के साथ मिलकर काम कर रहा है। मैं चाहता हूं कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दें।" आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमरान मलिक के अलावा इन युवा क्रिकेटर्स पर निर्भर रहेगा हैदराबाद