Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

30 रन देकर लिए 5 विकेट, अंतिम ओवर में 3 विकेट लेकर भुवी ने थामी गुजरात एक्सप्रेस (Video)

हमें फॉलो करें 30 रन देकर लिए 5 विकेट, अंतिम ओवर में 3 विकेट लेकर भुवी ने थामी गुजरात एक्सप्रेस (Video)
, मंगलवार, 16 मई 2023 (16:12 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना झेलने के बाद Sunrisers Hyderabad के गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar  आईपीएल 2023 में 5-wicket Haul लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। भुवनेश्वर ने 15 मई को Gujrat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच खेले गए मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर अविश्वसनीय 5 विकेट लिए जिसमे से चार विकेट आए 19वे ओवर में (W, W, W, 1, W, B1)

आईपीएल 2023 का पहला 5 विकेट हॉल लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के Mark Wood ने 4 ओवरों में 14 रन देकर Delhi Capitals के खिलाफ लिया था। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार आउटस्विंगर के साथ रिद्धिमान साहा का विकेट लेकर खेल की शुरुआत की थी फिर उन्होंने दो ओवर डेथ ओवर में डाले जहाँ उन्होंने 4 विकेट लेकर अपने IPL करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल चटकाया।
गेंद के साथ भुवनेश्वर के इस कमाल के प्रदर्शन ने गुजरात टाइटंस को 188/9 के स्कोर पर रोकने की कोशिश की जो शुभमन गिल के शानदार शतक के बाद 200 के पार भी जा सकता था लेकिन Sunrisers Hyderabad इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई और इस आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। Shubman Gill के 58 गेंदों में शतक की मदद से गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े :

5/19 Bhuvneshwar Kumar vs PBKS Hyderabad 2017
5/25 Umran Malik vs GT Mumbai WS 2022
5/30 Bhuvneshwar Kumar vs GT Ahmedabad 2023

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्री हिट और हेलमेट पर ICC ने जोड़ा नया नियम, अगले महीने से होगा लागू