Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैक्सवेल और डूप्लेसिस ने वानखेड़े में मचाया धमाल, पल्टन के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य

हमें फॉलो करें मैक्सवेल और डूप्लेसिस ने वानखेड़े में मचाया धमाल, पल्टन के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य
, मंगलवार, 9 मई 2023 (21:41 IST)
MIvsRCB ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 68 रन) और फाफ डु प्लेसिस (41 गेंद, 65 रन) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद दिनेश कार्तिक (18 गेंद, 30 रन) के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा।

आरसीबी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और अनुज रावत के विकेट 16 रन पर ही गंवा दिये। डु प्लेसिस को पहले ओवर में जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाकर मैक्सवेल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 56 रन जोड़ लिये। मैक्सवेल ने इस साझेदारी में अग्रणी भूमिका निभाते हुए 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि डु प्लेसिस ने भी 30 गेंद पर पचासा जड़कर कुछ देर में गति पकड़ ली।
webdunia

इस साझेदारी के आगे मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीयूष चावला भी बेअसर नज़र आये और उन्होंने अपने चार ओवर 41 रन देकर बिना किसी विकेट के समाप्त किये। मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिये कुल 120 रन की साझेदारी की, जिसे जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 13वें ओवर में मैक्सवेल को आउट करके तोड़ा।

मैक्सवेल ने 33 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आरसीबी को मजबूत स्थिति में डाल दिया, हालांकि अगले दो ओवरों में महिपाल लोमरोर और डु प्लेसिस के विकेट गिरने से पारी धीमी पड़ गयी। डु प्लेसिस 41 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पिछले मैच के अर्द्धशतक-वीर लोमरोर एक रन का योगदान ही दे सके।
webdunia

एक समय पर लग रहा था कि आरसीबी मुंबई के सामने 210-220 रन का लक्ष्य रखेगी। कार्तिक ने 18वें ओवर में कुमार कार्तिकेय के खिलाफ 15 रन भी जोड़े, लेकिन जॉर्डन ने 19वें ओवर में मात्र आठ रन देते हुए कार्तिक का बहुमूल्य विकेट लिया। युवा गेंदबाद आकाश मधवल ने आखिरी ओवर में सिर्फ छह रन देते हुए आरसीबी को 199/6 के स्कोर पर रोक दिया।

बेहरेनडॉर्फ ने चार ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये, जबकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर, 15 रन) और कार्तिकेय (चार ओवर, 35 रन) को एक-एक सफलता हासिल हुई।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSKvsDC चेन्नई की नजरें प्लेआफ पर, जीत की लय कायम रखने उतरेगी दिल्ली