Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WPL 2023 : गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार, यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीता मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें WPL 2023 : गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार, यूपी वॉरियर्स ने 3 विकेट से जीता मैच
, रविवार, 5 मार्च 2023 (23:19 IST)
मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे (52) और ग्रेस हैरिस (59 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मुकाबले में रविवार को गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से मात दी। गुजरात ने वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया।
 
नवगिरे ने 43 गेंद पर 5 चौकों और दो छक्कों के साथ 53 रन बनाए। हालांकि उनके आउट होने के समय वॉरियर्स लक्ष्य से काफी दूर था। वॉरियर्स को जब 18 गेंद में 53 रन की दरकार थी तब हैरिस ने इस असंभव से लक्ष्य को हास्यास्पद बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 
 
हैरिस ने 26 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 59 रन की पारी खेली और विजयी छक्का जड़कर एक गेंद रहते हुए ही वॉरियर्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 
 
इस जीत के साथ वॉरियर्स ने 2  अंक हासिल कर लिए जबकि गुजरात 2 मैचों में 2 हार के बाद अब भी अपना खाता नहीं खोल सकी है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीराबाई चानू को BBC का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ महिला भारतीय खिलाड़ी का पुरस्कार