Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया
, शुक्रवार, 5 मई 2023 (21:31 IST)
gujarat titans vs rajasthan royals ipl match: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी-20 मैच में शुक्रवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टाइटंस की ओर रिद्धिमान साहा 41 (34), हार्दिक पांड्‍या 39 (15) और शुभमन गिल ने 36 (35) रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिया। विजेता गुजरात ने 13.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
इससे पहले राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की पारी 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दी। राशिद ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो वहीं नूर ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिए। 
 
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। लय की तलाश कर रहे जोस बटलर (6 गेंद में 8 रन) ने दूसरे ओवर में कप्तान पंड्या के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
 
यशस्वी जायसवाल (11 गेंद में 14 रन) ने मोहम्मद शमी और सैमसन ने पंड्या के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। छठे ओवर में जायसवाल गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए। पॉवर प्ले के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये जोशुआ लिटिल ने दो चौके खाने के बाद अपनी तेज गेंद पर सैमसन को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखायी।
 
कप्तान के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम दबाव में आ गयी। राशिद ने इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (छह गेंद में दो रन), रियान पराग (छह गेंद में चार रन) और शिमरोन हेटमायर (13 गेंद में सात रन) को चलता राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
 
इस बीच, नूर अहमद ने देवदत्त पडिक्कल (12 गेंद में 12 रन) को बोल्ड करने के बाद ध्रुव जुरेल (आठ गेंद में नौ रन) को पगबाधा किया। टीम ने 15वें ओवर में किसी तरह से रनों का सैकड़ा पूरा किया। ट्रेंट बोल्ट (11 गेंद में 15 रन) ने नूर के खिलाफ छक्का लगाकर राजस्थान के प्रशंसकों को खुश होने का मौका दिया। वह हालांकि 17वें ओवर में शमी के सटिक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। अगले ओवर में एडम जम्पा (नौ गेंद में सात रन) के रन आउट होने से राजस्थान कर पारी सिमट गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने लपका एक हैरतअंगेज कैच