Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

54 डॉट बॉल खेली गुजरात ने, एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक

हमें फॉलो करें 54 डॉट बॉल खेली गुजरात ने, एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक
, बुधवार, 24 मई 2023 (14:21 IST)
Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज Vijay Shankar विजय शंकर ने IPL 2023 आईपीएल के Qualifier 1 पहले क्वालीफायर में Chennai Super Kingsचेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि उनकी टीम बेहतर तरीके से लक्ष्य का पीछा कर सकती थी।चेन्नई ने मंगलवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई।

मैच के बाद विजय शंकर ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ मुझे लगता है कि हम बेहतर तरीके से लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। हम मैच को और करीबी बना सकते थे।’’चेन्नई के स्पिनरों रविंद्र जडेजा और महेश तीक्ष्णा ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे गुजरात की पारी लड़खड़ा गई।

विजय शंकर ने कहा,‘‘ उन्होंने बीच के ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। किसी भी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं। हमने लगातार विकेट गंवाए। ’’
उन्होंने कहा,‘‘ अगर हमारे कोई भी दो बल्लेबाज टिककर खेलते तो परिणाम भिन्न हो सकता था। हमने गलत समय में विकेट गंवाए। अगर हमने बीच के ओवरों में 20 या 30 रन की साझेदारी भी की होती तो मैच अधिक करीबी हो सकता था।’’

विजय शंकर ने उम्मीद जताई कि अहमदाबाद में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा‘‘ हमने अभी तक घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेली है। यह परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है। कुल मिलाकर हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए एक मैच से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।’’
webdunia

गौरतलब है कि चेपॉक की पिच पर स्पिन को खेलना टेढ़ी खीर रहती है। लेकिन 172 रनों का स्कोर बहुत बड़ा नहीं था और गुजरात लक्ष्य का पीछा करने में माहिर मानी जाती है। यह बात खुद महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के दौरान कही थी। लेकिन प्लेऑफ में कुछ अतिरिक्त दबाव टीम ने लिया और उस पर चेन्नई को घरेलू दर्शकों के सामने उनके स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुल 54 गेंदें गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने खेली, इसका मतलब है कि 9 ओवर में रन ही नहीं बना। यह हार और जीत का एक बड़ा कारण बनी। इसके अलावा एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। गुजरात की ओर से सर्वाधिक रन शुभमन गिल (42 रन) ने बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्लेऑफ में खेली हर डॉट गेंद पर 500 पेड़ लगाएगा BCCI, फैंस ने की तारीफ