Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

हमें फॉलो करें गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
, मंगलवार, 23 मई 2023 (19:11 IST)
प्लेऑफ में शीर्ष पर रहने वाली गत विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर रही थी और उसने 10 मैच जीतकर 20 अंक हासिल किए वहीं चेन्नई  8 मैच में जीत और 1 अंक वर्षा बाधित मैच से 17 अंको तक दूसरे स्थान पर रही थी।

पांड्या ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने सुना है कि ओस आएगी, इसलिए हम जानना चाहते हैं कि किस स्कोर का पीछा करना है। हमें (लीग चरण में) शीर्ष दो में आने के बाद आराम करने के लिये कहा गया था, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते थे। हम अपना ध्यान केंद्रित करके अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम एक चौकस टीम हैं, केवल एक तरह से नहीं खेलते हैं। हमारा लक्ष्य होता है कि हम विकेट का पूरा इस्तेमाल करें। (क्वालीफायर के लिये) यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे टीम में आये हैं।"

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, इसका कारण यह है कि वे लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। हमने परिस्थितियों का थोड़ा बेहतर उपयोग किया है, इस तरह के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी तरह से परिस्थितियों को समझा है। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना जरूरी है, आत्मविश्वास होना चाहिए। वे ऐसा करने में सफल रहे हैं और इसलिए हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में काफी ओस थी, लेकिन आसपास की हवा के साथ हम आज रात इसके बारे में नहीं कह सकते। पिच सूखी दिखती है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

चेन्नई सुपर किंग्स एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प - मथीशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, शेख़ रशीद

गुजरात टाइटन्स एकादश :शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प - विजय शंकर, के एस भरत, शिवम मावी, साई सुदर्शन, जयंत यादव


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC Final के लिए कोहली सिराज को छोड़ यह 5 खिलाड़ियों ने भर ली इंग्लैंड के लिए उड़ान