Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर RCB (आरसीबी) के Indian premiere league इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevin Peterson केविन पीटरसन ने दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli विराट कोहली को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बदलने का सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ जाना चाहिये।
आरसीबी की टीम लीग चरण के अपने आखिरी मैच में कोहली की शतकीय पारी के बाद भी हार गयी। टीम इस करो या मरो मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 198 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही।
पीटरसन से ट्वीट किया, समय आ गया है कि विराट राजधानी की फ्रेंचाइजी से जुड़े। भारत के पूर्व कप्तान कोहली 2008 में लीग के शुरुआती सत्र से ही आरसीबी के साथ हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने के बाद 2021 में इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया था।
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी और रोहित की तरह कोहली भी सभी आईपीएल में खेले हैं लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 2016 सत्र में 973 रन बनाए थे और इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। कोहली कुछ आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाए।
कोहली अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान नहीं हैं और पिछले तीन से चार साल में संभवत: मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में थे।कप्तान फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी कोहली को स्वच्छंद होकर खेलने की स्वीकृति दी थी।
हालांकि मुंबई के खिलाफ बनाए गए 82 रन और टूर्नामेंट के अंत में हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ लगाए लगातार शतकों के अलावा विराट कोहली की स्ट्राइक रेट की आलोचना लगातार होती रही। भारत के इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल के 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की औसत से 639 रन बनाये, जिसमें दो शतक और छह अर्द्धशतक शामिल रहे।