Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिछली बार रिंकू ने 5 छक्के लगाकर जीता था मैच, अब गुजरात लेना चाहेगा कोलकाता से बदला

हमें फॉलो करें पिछली बार रिंकू ने 5 छक्के लगाकर जीता था मैच, अब गुजरात लेना चाहेगा कोलकाता से बदला
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (15:21 IST)
अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर पिछले दोनों मैच जीतकर अपना अभियान पटरी पर लाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कोलकाता ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी।

पिछली बार जब यह दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ था। राशिद खान ने हैट्रिक ली थी लेकिन रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्कों ने मैच कोलकाता की झोली में गिरा दिया था।

ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नहीं चल रहे हैं तथा नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है।इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीज ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था।
webdunia

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी। केकेआर के अभी केवल छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।केकेआर के लिए हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा जिसके पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कुशल बल्लेबाज है। गुजरात की टीम अभी सात मैचों में 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

गुजरात के पास मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जबकि स्वयं हार्दिक पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। केकेआर के बल्लेबाजों को हालांकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यह दोनों स्पिनर बीच के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बल्लेबाजी में गुजरात के पास शीर्ष क्रम में शुभमन गिल हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उसके पास निचले मध्यक्रम में डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा स्पिन विभाग में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अनुभवी नारायण ने पिछले 5 मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है।तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर अभी तक उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाया है। केवल उमेश यादव ही अकेले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अभी तक उसके सभी मैचों में खेले हैं। उमेश सहित उसका कोई भी तेज गेंदबाज अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया है जो कि केकेआर के लिए चिंता का विषय है।
webdunia

टीम इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और आर्या देसाई।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

मैच शुरू: दोपहर 3.30 बजे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हारती हुई हैदराबाद को बड़ा झटका, अब यह ऑलराउंडर भी हुआ बाहर