Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 में Jio Cinema पर भोजपुरी कमेंट्री सुनकर क्रिकेट फैंस ने कहा, 'मजा आ गया'

हमें फॉलो करें IPL 2023 में Jio Cinema पर भोजपुरी कमेंट्री सुनकर क्रिकेट फैंस ने कहा, 'मजा आ गया'
, शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (17:55 IST)
इस बार आईपीएल मीडिया अधिकार दो भागो में विभाजित किये गए हैं, टीवी का आईपीएल अधिकार डिज़्नी स्टार को मिला है जबकि, डिजिटल अधिकार जिओ सिनेमा को। दरअसल, आईपीएल 2023-2027 के लिए विशेष टीवी अधिकार 57.5 करोड़ रुपये प्रति गेम की दर से डिज्नी स्टार इंडिया को 23,575 करोड़ रुपये में मिले हैं और रिलायंस समर्थित वायकॉम18 को 50 करोड़ रुपये प्रति गेम की दर से 20,500 करोड़ रुपये के डिजिटल अधिकार मिले हैं और आईपीएल के पहले मैच में जिओ जिनेमा ने लगभग पांच करोड़ दर्शकों को आकर्षित किया।

कल के मैच का प्रसारण जियो सिनेमा पर देखने के बाद कुछ प्रशंसकों ने कहा कि हॉटस्टार बेहतर था, जबकि कुछ जियो सिनेमा द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्ता से काफी खुश हुए। यह आपको 4K में स्ट्रीमिंग पेश करता है जो बिल्कुल मुफ्त है, यह अलग-अलग कैमरा कोण भी प्रदान करता है जिसे एक प्रशंसक मल्टी-कैम व्यूइंग विकल्प का उपयोग करके बदल सकता है। प्रशंसक 12 अलग- अलग भाषाओँ में मैच का लुफ्त उठा पाएंगे। इसमें भोजपुरी भी शामिल की गई है जो क्रिकेट फेन्स को बड़ी भी पसंद आई। इसे लोगों ने ट्विटर पर ट्रेंड भी किया। जियो सिनेमा पर प्रशंसक इनसाइडर्स फीड, हैंगआउट फीड, फैंटेसी फीड और फैनजोन फीड सहित चार अतिरिक्त फीड्स में लाइव एक्शन को देख पाएंगे। 

सरल भाषा में कहा जाए तो जिओ सिनेमा ने कई अलग अलग फीचर्स जोड़ कर आईपीएल का एक्सपीरियंस फेन्स के लिए और भी बेहतर और ,मजेदार बना दिया है। जियो सिनेमा की एक बात ने बहुत प्रभावित किया।खासकर भोजपुरी कमेंट्री ने सबका दिल जीता है। भारत के अन्य राज्य के फैंस के लिए इसे सुनकर काफी हंस रहे हैं और इस पर बहुत सारे मीम्स भी ट्विटर पर देखे गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भानुका राजपक्षे की पारी की बदौलत पंजाब ने कोलकाता के सामने खड़ा किया 191 रनों का लक्ष्य